मंदसौर के नया खेड़ा बायपास: आगे चल रहे ट्रेलर से टकराई यात्री बस, एक शख्स की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल

[ad_1]
मंदसौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

गुरुवार रात यात्री बस और ट्राले के बीच हुई भिड़ंत में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। वहीं 6 यात्री घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।
मंदसौर के नई आबादी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2:30 बजे नया खेड़ा बायपास फोरलेन हाईवे पर आगे चल रहे सीमेंट से लदा ट्रेलर (क्रमांक एमपी 14 एच सी 0154) के पीछे चल रही जय श्री गणेश बस (क्रमांक एन् एल 07 बी 0667) ट्रेलर से पीछे से टकरा गई।
हादसे में राजेश कुमार शर्मा (38) ब्राह्मण मोहल्ला युवराज रायपुर भीलवाड़ा राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई। वही बस में सवार करीब 6 यात्री घायल हो गए, जहां सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
देर रात हुए इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर हाईवे की पेट्रोलिंग टीम द्वारा क्रेन की सहायता से हादसे में क्षतिग्रस्त यात्री बस को हटाया और ट्रैफिक शुरू करवाया।

Source link