Chhattisgarh

CG NEWS : एक सप्ताह तक Naxal Foundation Day मनाने नक्सलियों ने सड़क में लगाया बैनर-पोस्टर

कांकेर। Naxal Foundation Day : जिले के दुर्गूकोंदल थाना इलाके में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांगा है। नक्सलियों ने बैनर लगाकर 18वीं स्थापना दिवस मानाने का आह्वाहन किया है। नक्सलियों ने कहा है कि 21 से 27 सितंबर प-आरती की 18वीं वर्षगांठ गांव-गांव में क्रांतिकारी उत्साह व दृढ संकल्प के साथ मानाने का ऐलान किया है।

दुर्गूकोंदल थाना में पदस्थ एसआई मरकाम ने बताया कि गश्त में निकली पुलिस पार्टी को आज कोडके गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया बैनर मिला है। नक्सलियों ने एक सप्ताह तक गांव-गांव में 18वीं स्थापना दिवस मानाने का आह्वाहन किया है।

Related Articles

Back to top button