इंदौर नहीं आए विराट कोहली, SA से मैच कल: इंदौर पहुंची टीम इंडिया, होलकर स्टेडियम में श्रेयस-ऋषभ को मिल सकता है मौका

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Veeru Had Scored A Double Century Here, Team India Will Come Down To Maintain The Winning Streak
पराग नातू/इंदौर9 घंटे पहले
4 अक्टूबर को इंदौर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें इंदौर पहुंची। दोनों टीमें शाम करीब 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आईं। यहां से सीधे होटल के लिए रवाना हो गईं। दोनों टीमों को चार्टर्ड बस से होटल तक पहुंचाया गया। पहले ही इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम की नजरें निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका के क्लीन स्वीप पर टिकी होंगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मैच इंदौर में शाम 7 बजे शुरू होगा।
इंदौर आने से पहले टीम इंडिया ने भारतीय टीम मैनेजमेंट ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे मैच से आराम देने का फैसला किया है। तीसरे मैच से आराम मिलने के बाद विराट कोहली अपने परिवार से मिलने मुंबई रवाना हो गए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में 3 और 49 रन की नाबाद पारियां खेली थीं। इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप शुरू होना है। इसे देखते हुए विराट को आराम देने का फैसला किया गया है। इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप शुरू होना है। और फैन्स को विराट कोहली, केएल राहुल सीधा पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मैदान में दिखेंगे। जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम मिलने के बाद श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम इंदौर पहुंची।
ऋषभ पंत को भी मिलेगा एक्सपोजर
भारतीय टीम पिछले कुछ मुकाबलों से दिनेश कार्तिक को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल कर रही है। इस कारण ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल होने के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैचों में बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया। विराट के न होने से पंत को बैटिंग का एक्सपोजर दिया जा सकता है ताकि वे वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल कर लें। पंत वर्ल्ड कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

भारतीय टीम भी यहां अपराजेय रहकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी
टीम इंडिया होलकर स्टेडियम पर हमेशा की तरह जीत दर्ज कर देश-दुनिया को दशहरा गिफ्ट जरूर देना चाहेगी। इंदौर के इस स्टेडियम पर भारतीय टीम अजेय है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम सात साल बाद इंदौर में मैच खेलने आ रही है। भारत इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में वनडे मैच खेल चुका है।
अब सबसे पहले बात इस मैदान में अब तक हुए टी-20 मुकाबलों की….
इंदौर में तीसरा टी-20 मुकाबला
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम में खेला जाने वाला टी-20 मैच इस मैदान पर तीसरा इंटरनेशनल टी-20 होगा। भारत ने इससे पहले यहां क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट के दोनों मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं। इस मैदान पर 7 जनवरी 2020 को भारत-श्रीलंका के बीच हुए अंतिम मैच में टीम इंडिया 7 विकेट से जीती थी। इससे पहले 22 दिसंबर 2017 को खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रन से पराजित किया था।

पांच वनडे और दो टेस्ट में भी शानदार रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन…
2006 में पहले वनडे में इंग्लैंड पर जीत से हुई शुरुआत
मप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनवाए गए होलकर स्टेडियम को 2006 में पहली बार इंटरनेशनल स्टेडियम का दर्जा मिला। 15 अप्रैल 2006 को यहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला और सात विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद 17 नवंबर 2008 को भारत ने इस मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड को 54 रन से, 8 दिसंबर 2011 को तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 153 रन से, 14 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से और इस मैदान पर 24 सितंबर 2017 को खेले गए आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रौंदा
इस मैदान को इंटरनेशनल स्टेटस मिलने के बाद से यहां अब तक दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। 8 से 11 अक्टूबर 2016 को खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रन के हिमालयीन अंतर से पराजित किया था। यह मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया था। इस मैच में विराट कोहली (211) ने दोहरा शतक लगाया था। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 188 रन की पारी खेली थी। इस मैदान पर दूसरा टेस्ट 14 से 16 नवंबर तक खेला गया था। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन के अंतर से पराजित किया था। मयंक अग्रवाल (243) दोहरा शतक लगाकर इस मैच के हीरो रहे थे।

होलकर स्टेडियम पर आठ में से एक दोहरा शतक
वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाना किसी समय दूर की कौड़ी समझा जाता था। वनडे इंटरनेशनल के नियमों में पिछले कई सालों में हुए बदलावों और विस्फोटक बल्लेबाजों की नई पीढ़ी के मैदान में उतरने के बाद हालांकि कई बार ऐसा होने की उम्मीद जगी। वनडे में पहला दोहरा शतक जमाने का सेहरा टीम इंडिया के सिर ही बंधा और वो इंदौर में। वनडे इतिहास का दूसरा दोहरा शतक भी भारतीय खिलाड़ी ने ही लगाया। पहला शतक जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में जमाया। वहीं मुल्तान के सुल्तान कहलाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने होलकर स्टेडियम में 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इतिहास का दूसरा दोहरा शतक लगाया। सहवाग ने इंदौर में ही वनडे कॅरियर के दस हजार रन पूरे करने वाले सचिन के रिकॉर्ड को लगभग 1 साल 9 महीने बाद इंदौर में ही तोड़ दिया।
दिलचस्प बात यह कि अब तक वनडे में केवल आठ ही दोहरे शतक लगे हैं। इनमें से भी पांच दोहरे शतक भारतीय खिलाड़ियों के नाम है। सचिन-सहवाग के अलावा रोहित शर्मा तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और पाकिस्तान के फखर जमां के नाम एक-एक दोहरा शतक दर्ज है।
सहवाग ने नेस्तनाबूत कर दिया था वेस्टइंडीज का गेंदबाजी आक्रमण
8 दिसंबर 2011 को होलकर स्टेडियम वीरेंद्र सहवाग के बल्ले की चमक का गवाह बना था। सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सिर्फ 149 गेंद में 211 रन की तूफानी पारी खेलते हुए कैरेबियाई गेंदबाजीआक्रमण को पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया था। सहवाग ने अपनी पारी में 25 चौके और सात छक्के लगाए थे। सहवाग की पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज पर 153 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की थी।

वर्तमान टीम में शामिल हैं 2015 में वनडे खेलने वाले प्रोटियास के तीन खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीकी टीम सात साल के अंतराल के बाद इंदौर में मैच खेलने आ रही है। इससे पहले इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2015 में वनडे मैच में भिड़ंत हो चुकी है। भारत ने 22 रन से जीत दर्ज की थी। खास बात यह कि तब की वनडे स्क्वॉड में शामिल तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस बार भी टी-20 खेलने इंदौर आ रहे हैं। मंगलवार को होने वाले मैच में क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और कगिसो रबाड़ा प्लेईंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम को इन तीनों खिलाड़ियों के इस मैदान के पिछले अनुभव से कुछ मदद मिल सकती है।

हमेशा दर्शकों से खचाखच रहा है स्टेडियम
बीसीसीआई में घरेलू सीरीज में मुकाबलों के मेजबानी रोटेशन से मिलती है। इंदौर में क्रिकेट की दीवानगी इतनी है कि अब तक जितने भी मुकाबले खेले गए हैं उनमें 25 हजार क्षमता वाला होलकर स्टेडियम दर्शकों से पैक रहा है। आईपीएल के लीग मैचों में भी अन्य स्टेडियम के मुकाबले यहां भरपूर दर्शक मिले।
हाई स्कोरिंग रही है होलकर की पिच
होलकर स्टेडियम की पिच पर खेले गए लगभग सभी मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। चाहे टेस्ट मैच हो या वनडे या फिर टी-20 होलकर स्टेडियम में खेले गए मैचों में बड़े स्कोर बने हैं। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत ने क्रमश: 557 और 493 रन बनाए थे।
Source link