Entertainment

RRKPK What Jhumka? Song: अरिजीत सिंह की आवाज ने ‘झुमका गिरा रे’ को दिया नया फ्लेवर, सुनते ही थिरक उठेंगे

RRKPK What Jhumka Song: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर फैंस में एक बेसब्री है। इस फिल्म में दोनों की शानदार जोड़ी एक बार फिर से ऑडियंस को एंटरटेन करने आ रही है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को आए दिन लेकर कोई न कोई अपडेट करण जौहर दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पहला रोमांटिक गाना ‘तुम क्या मिले’ रिलीज हुआ था। जिसे देखकर फैंस को 90 के दशक की याद आ गई थी। अब मेकर्स ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का दूसरा गाना ‘व्हाट झुमका’ रिलीज कर दिया है। इस गाने को सुनकर आपके कदम खुद ब खुद थिरकने लगेंगे और डांस का मूड बन जाएगा।

‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ गाने को दिया नया फ्लेवर

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का दूसरा गाना ‘व्हाट झुमका’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में दिग्गज सिंगर आशा भोसले के द्वारा गाए गाने ‘झुमका गिरा रे’ को गाने को रिक्रिएट किया गया है। हालांकि, गाने को पूरी तरह से फिल्म के मेकर्स ने कॉपी नहीं किया, बल्कि ‘झुमका गिरा रे’ लाइन के साथ उसमें अरिजीत सिंह की आवाज में नया फ्लेवर डालने की कोशिश की। करण जौहर की फिल्म का ये दूसरा गाना पैपी गाना है, जिसमें रणवीर सिंह का एनर्जी भरा डांस और आलिया भट्ट के एक्स्प्रेशन आपको अपनी सीट से खड़े होकर डांस करने के लिए मजबूर कर देंगे। गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

अरिजीत सिंह की आवाज में गाना सुन फैंस हुए क्रेजी

आज के समय में कई पुराने गानों को मेकर्स रिक्रिएट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग पुराने गानों को रीमिक्स को सुनकर कुछ ज्यादा खुश नहीं होते हैं, लेकिन अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी की आवाज में ‘व्हाट झुमका’ गाना सुनकर यूजर्स काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अरिजीत के गानों के बिना कोई भी बॉलीवुड फिल्म पूरी नहीं है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “अरिजीत और जोनिता साथ आकर कभी भी अपनी ऑडियंस को निराश नहीं कर सकते”।

अन्य यूजर ने लिखा, “झुमका गिरा रे बरेली के बाजार’ इस लाइन को अरिजीत की आवाज में सुनने का एक अलग ही आनंद है। प्रीतम दा ये मास्टर पीस देने के लिए आपका शुक्रिया”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे खुशी है कि ओरिजिनल गाने को खराब नहीं किया गया, ये बिल्कुल ही एक अलग वाइब है”।

28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी आलिया-रणवीर की फिल्म

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस रोमांटिक फिल्म के साथ करण जौहर लंबे समय बाद निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button