पृथ्वी शॉ ने 379 रन बनाने के बाद बयान से किया हैरान, कहा मुझे टीम इंडिया में वापस नहीं आना

Prithvi Shaw: भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ समय-समय पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम में आने का दरवाजा खटखटाते रहते हैं। रणजी ट्रॉफी में बुधवार को असम के खिलाफ खेली गई 379 रनों की पारी भी कुछ ऐसी ही थी। पृथ्वी शॉ ने रणजी इतिहास का दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद चर्चा होने लगी कि पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में जगह क्यों नहीं मिलती आखिर कब वह दिन आएगा जब पृथ्वी शॉ को टीम में वापस शामिल किया जाएगा। हालांकि पृथ्वी शॉ फिलहाल टीम में आने से ज्यादा मुंबई को रणजी ट्रॉफी जिताने को प्राथमिकता दे रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने टीम में वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्हें वापसी की जल्दी नहीं है।

पृथ्वी शॉ ने दिया अहम बयान इस भारतीय बल्लेबाज ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि अगर मुझे भारतीय टीम में वापस बुलाया भी जाता है तो फिलहाल उस बारे में नहीं सोच रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस समय अपनी चीजें ठीक कर रहा हूं, इसके अलावा कुछ नहीं सोच रहा। मैं ऐसा इंसान हूं जो सिर्फ एक बार में एक दिन के बारे में सोचता है। मुझे अपना आज का दिन अच्छा बनाना है। फिलहाल मैं मुंबई के लिए खेल रहा हूं और मेरा लक्ष्य मुंबई को रणजी ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाना है।
तिहरे शतक को लेकर मिली बधाइयाँ अपने 379 रनों की पारी के बारे में पृथ्वी शॉ ने कहा कि उस पारी के बाद मुझे काफी बधाई संदेश मिले। उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों ने मेरी काफी तारीफ की और उनको मुझसे काफी उम्मीदें भी है। उम्मीद कर रहा हूं कि मैं उन्हें खुश करने में सफल रहा हूं। उल्लेखनीय है कि शॉ की हर पारी के बाद फैन्स उनको टीम में लाने की मांग करते हैं।

जय शाह ने भी दिया बधाई सन्देश
गौरतलब है पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी आने के बाद काफी लोगों ने उनकी तारीफ की, उनमें बीसीसीआई के सचिव जय शाह का नाम भी शामिल है। जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि रिकॉर्ड बुक में एक और एंट्री हो गई है। पृथ्वी शॉ की पारी एकदम असाधारण थी। रणजी ट्रॉफी में दूसरा ऑल] टाइम सर्वोच्च स्कोर बनाने के लिए पृथ्वी शॉ को बधाई। पृथ्वी शॉ अपार संभावनाओं वाली प्रतिभा है। मुझे उन पर गर्व है।