खिलचीपुर में सर्वे नम्बर 1127 की जमीन पर विवाद: कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 महिलाएं सहित 8 लोग घायल

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के सोमवारिया में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं। दोनों पक्ष के लोग इलाज कराने के लिए खिलचीपुर अस्पताल पहुंचे।

खिलचीपुर के सोमवारिया वार्ड नम्बर 03 में सर्वे नम्बर 1127 में सरकारी जमीन पर कब्जा करने और समाधि की जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर जाटव परिवार और नाथ योगी परिवार के बीच विवाद को गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। दोनों पक्ष के लोग इलाज कराने के लिए खिलचीपुर अस्पताल पहुंचे। इस घटना में दोनों पक्षों के 8 महिला पुरूष घायल हुए हैं।

ये लोग हुए घायल
जाटव परिवार के धनराज जाटव (30), राजकुमार जाटव(34), पूजा जाटव (28), राम दयाल जाटव (45) शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष में नाथ योगी परिवार से सजन बाई (40), हेमंत योगी (23), राजू बाई (35), राम बाई (30) घायल हैं। विवाद की सूचना के बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल हुआ। दो पक्ष के लोगों की रिपोर्ट पर खिलचीपुर पुलिस ने दोनों ही तरफ के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

दोनों पक्ष बता रहे अलग-अलग बात
सर्वे नम्बर 1127 में जिस जमीन को लेकर गुरुवार रात को दो पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों ही पक्ष के लोग अलग-अलग बात बता रहे हैं। नाथ योगी परिवार के लोगो का कहना है कि वार्ड नम्बर 3 में नाथ योगी समाज की समाधि की जमीन है, जिसका हमारे पास पट्टा भी है। जाटव परिवार के लोग उस जमीन को अपनी बताते हुए कब्जा करने के लिए जेसीबी चला रहे थे। हमने समझाया तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया ।

जाटव परिवार के लोगों का कहना है कि वार्ड नम्बर 3 में सरकारी जमीन है। इस जमीन पर सब शौच के लिए जाते हैं। उस जमीन को अपना बताते हुए सोमवारिया के नाथ योगी परिवार के लोग जेसीबी चला कर प्लेन कर रहे थे। हमने उन्हें रोका तो उन्होंने हमारे परिवार पर हमला कर दिया।

सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेच रहे माफिया
​​​​​​​सोमवारिया में रहने वाले किशोर जाटव ने बताया कि सर्वे नम्बर 1127 में सरकारी जमीन पर लोग कब्जा कर बेचने ने का काम कर रहे हैं। आए दिन यहां सरकारी जमीन पर लोग कब्जा कर रहे है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button