कूनाे में वीवीआईपी के आने की तैयारी: डेढ़ कराेड़ से बनाए जाएंगे 10 हेलीपेड, चीतों की निगरानी 12 और 15 मीटर ऊंचे 6 वाॅच टावर से होगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- 10 Helipads Will Be Built From 1.5 Crores, Cheetahs Will Be Monitored From 12 And 15 Meters High 6 Watch Towers
श्योपुर18 मिनट पहलेलेखक: अनिल शर्मा
- कॉपी लिंक

सांकेतिक फोटो
कूनाे नेशनल पार्क में चीता प्राेजेक्ट की शुरुआत 17 सितंबर काे हाे सकती है। प्राेजेक्ट शुरू करने के लिए किसी वीवीआईपी के आने की संभावना है। यह वीवीआईपी प्रधानमंत्री भी हाे सकते हैं। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इन्हीं तैयारियों के तहत 10 हेलीपेड बनाने की तैयारी है। 5 हेलीपेड कूनो नेशनल पार्क में और 5 हेलीपेड कराहल में बनाए जाएंगे। शनिवार से कूनाे नेशनल पार्क में लाेक निर्माण विभाग ने हेलीपेड बनाने का काम शुरू कर दिया।
इसके साथ ही कराहल में भी हेलीपेड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने नापजाेख की। लाेक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री संकल्प गाेले ने बताया है कि एक हेलीपेड के निर्माण पर 15-16 लाख रुपए तक का खर्च आएगा। 10 हेलीपेड के निर्माण पर करीब डेढ़ कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। वहीं अफ्रीकी चीतों के आने के बाद उनकी निगरानी के लिए 12 और 15 मीटर ऊंचे 6 वाच टॉवर बनाए गए हैं ताकि चीतों के प्रत्येक मूवमेंट पर नजर रखी जा सके।
कूनो में चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत करने आने वाले वीवीआईपी की कराहल में सभा भी हो सकती है। जिला प्रशासन की तैयारी इसी हिसाब से की जा रही है। बीते रोज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने कराहल की बैठक ली। उन्होंने प्रोजेक्ट की शुरुआत करने किसी वीवीआईपी के आने की संभावना के हिसाब से तैयारी करने को कहा।
Source link