Chhattisgarh
पुलिस ने स्क्रैप से भरा ट्रक किया जब्त

आरंग। पुलिस ने लोहे के स्क्रैप से भरे ट्रक को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर थाना प्रभारी आरंग निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के हमराह में उनि सालिकराम साहू, आरक्षक व्यासनारायण घृतलहरे, गिरधर प्रजापति, सैनिक दुर्गेश चन्द्राकर ने चेकिंग पाइंट पर टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलक्यू 1852 से लोहे की सेट्रींग, दरवाजा एंगल, चैनल व वाहन के पुर्जे जब्त किए गए।
ट्रक चालक से पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम धरमराज नाग पिता टिकेश्वर नाग उम्र 32 वर्ष सा० जूनानी थाना राजा खरियार जिला नुआपाड़ा उड़िसा का रहने वाला बताया। साथ ही ट्रक में लोहे का सेट्रींग, लोहे का एगल, चैनल साकअप, बेरिंग होना व परिवहन करने के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका।
Follow Us