बुरहानपुर में MIC की पहली बैठक: नगर निगम रोकड़िया हनुमान मंदिर, हजरत शाह दरगाह रोड पर नगर निगम लगाएगा स्ट्रीट लाइट

[ad_1]

बुरहानपुर5 घंटे पहले

नगर पालिक निगम बुरहानपुर की मेयर इन काउंसिल की पहली बैठक शुक्रवार शाम महापौर माधुरी पटेल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शहर विकास के निर्णय लिए गए। इससे पहले एमआईसी में शामिल सदस्यों का आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

महापौर माधुरी पटेल ने कहा- दीपावली पर नगर निगम की ओर से शहरवासियों को गिफ्ट दिया गया। कई ऐसे विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है जिससे आमजन को खासा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि शहर का रोकड़िया हनुमान और हजरत शाह दरगाह पहुंच मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। इस मार्ग से जहां रोकड़िया हनुमान मंदिर जाने आने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है तो वहीं हजरत शाह की दरगाह पर भी शहर के अलावा बाहर से भी लोग जियारत के लिए आते हैं, लेकिन रात के इस मार्ग पर अंधेरा होने से आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर एमआईसी ने इस मार्ग पर पर्यटन मद से स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया है। वहीं इंदिरा कॉलोनी स्थित बगीचे को नगर निगम द्वारा विकसित किया जाएगा। इसे लाडली वाटिका नाम से जाना जाएगा। सिधी बस्ती चौराहा से खडंवा रोड का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अबुल कलाम आजाद के नाम से किया जाएगा। इसका भी प्रस्ताव एमआईसी सदस्यों की सहमति से पारित किया गया है।

महापौर माधुरी पटेल ने कहा कि शहर के अन्य गार्डन को भी नगर निगम द्वारा विकसित किया जाएगा ताकि आमजन को इससे फायदा हो। इस दौरान आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, पूर्व महापौर अतुल पटेल सहित अन्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button