खातेगांव में 8वीं के स्टूडेंट ने जहर पिया: इलाज के दौरान तोड़ा दम; परिजनों से कहता था YOUTUBE से बहुत पैसा कमाउंगा

[ad_1]
खातेगांव10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक कुस्मित कुशवाह
खातेगांव तहसील के दीपगांव में 8वीं कक्षा के छात्र कुस्मित कुशवाह ने शनिवार को पॉइजन पी लिया। हरदा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
दीपगांव में रहने वाले रामनिवास कुशवाह ने बताया कि वे मिस्त्री का काम करते थे। कुछ सालों से स्वास्थ्य खराब होने के चलते घर पर ही रहते हैं। उनकी पत्नी विद्या कुशवाह गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। उनके दो बेटे हैं, दोनों खातेगांव के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। शनिवार शाम करीब 7 बजे के आसपास उनके छोटे बेटे कुस्मित (14) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अपने एक दोस्त को फोन कर पॉइजन खाने की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल उसे हरदा के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
फ्री फायर गेम खेलता रहता था
कुस्मित के पिता रामनिवास कुशवाह ने बताया कि उनका बेटा सुबह से लेकर शाम तक एवं कई बार देर रात तक मोबाइल चलाया करता था। परिजनों से बातें भी कम करता था। अधिकांश समय गुमसुम रहता था। वह परिजनों को यूट्यूबर बनकर रुपया कमाने की बात किया करता था। उन्होंने बताया कि वह फ्री फायर गेम खेलता रहता था। शनिवार शाम को भी उसने किसी से कोई बात नहीं की। गांव में रहने वाले एक दोस्त को फोन कर बताया कि उसने कोई जहरीली दवा खा ली है। इसके बाद उसे तत्काल उपचार के लिए हरदा लेकर आए। परिजनों के मुताबिक कुस्मित ने अपने दोस्त को यह कहा कि उसके मरने के बाद उसके चैनल को चलाना। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
Source link