अवैध वसूली करते पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पकड़ा: रतलाम के ताल में 2 पुलिसकर्मी नशीले पदार्थ रखने का आरोप लगाकर व्यापारी को कर रहे थे ब्लैकमेल, ग्रामीणों ने घेरा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • In Ratlam’s Pool, 2 Policemen Were Blackmailing The Businessman By Accusing Him Of Possessing Drugs, Villagers Surrounded

रतलामएक घंटा पहले

रतलाम के ताल में किराना व्यापारी को नशीला पदार्थ रखने के आरोप में ब्लैकमेल करने वाले दो पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। सोमवार शाम व्यापारी की दुकान पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने एक माचिस की डिब्बी में स्मेक होने का आरोप लगाकर व्यापारी से मामला रफा-दफा करने की बात कही।इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों आरक्षक को घेर लिया और जमकर हंगामा हुआ । बाद में ताल पुलिस थाने पर सूचना देकर दोनों पुलिसकर्मियों अरविंद और विकास जाट को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

दरअसल पूरा मामला ताल थाना क्षेत्र का है । जहां के दो पुलिसकर्मियों पर नशीला पदार्थ बेचने के आरोप लगाकर व्यापारी से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है । घटना सोमवार शाम की है जहां ताल के मुखर्जी चौक स्थित एक किराना दुकान पर पुलिसकर्मी अरविंद और विकास जाट पहुंचे और उन्होंने एक माचिस की डिब्बी दिखाते हुए व्यापारी से कहा कि तुम्हारी दुकान पर स्मेक बेची जाती है और व्यापारी को केस बनाने की बात पर डराने धमकाने लगे । दुकान पर हंगामा होते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों द्वारा सवाल पूछे जाने पर दोनों पुलिसकर्मी ठीक से जवाब नहीं दे पाए । मामला संदेहास्पद होने पर भीड़ ने दोनों पुलिस कर्मियों को घेर लिया। इसके बाद ताल थाना पुलिस को सूचना दी गई और दोनों पुलिसकर्मियों को ताल थाना पुलिस के हवाले किया गया। वहीं, इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले की जांच करने और दोनों पुलिस जवानों को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button