Chhattisgarh

CG News: देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने छापामार कार्रवाई में युवती और चार पुरुषों को पकड़ा

 रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में एक महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। सूचना के आधार पर, मुजगहन क्षेत्र के एक मकान में रेड की गई, जिसमें पांच लोगों को पकड़ा गया।

पुलिस को खबर मिली थी कि मुजगहन क्षेत्र के एक मकान में देह व्यापार चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए आईयूसीए डब्ल्यू, टिकरापारा थाना, मुजगहन पुलिस और महिला रक्षा टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। इस दौरान मुजगहन क्षेत्र के एक मकान से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी इस प्रकार हैं:

संचालिका – एक महिला

महेश व्यास, पिता गोविंद व्यास, उम्र 27 साल, निवासी गोकुल चंद्रमा मंदिर बुढापारा

तेजेन्दर सिंह, पिता जगदीश सिंह, उम्र 21 साल, निवासी शीतला मंदिर के पीछे, आमापारा थाना आजाद चौक, जिला रायपुर

शिवेन्द्र निषाद, पिता मनोज निषाद, उम्र 21 साल

डीसी कुमार देवदास, पिता व्यासनारायण देवदास, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम कन्हेरा, थाना अभनपुर, जिला रायपुर

इन सभी के खिलाफ थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 187/2024 के तहत धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button