मनी डबल एजेंट का जंगल में मिला अधजला शव: रुपए मांगने को लेकर हुआ था विवाद, बेल्ट-डंडों से पीटा, मौत के बाद जंगल में जला दिया

[ad_1]
बालाघाट40 मिनट पहले
बालाघाट जिले में रविवार को जंगल से एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है। मामला लांजी अनुविभाग के बहेला थाना अंतर्गत रिसेवाड़ा के गणमाता मंदिर पहाड़ी के पीछे स्थित जंगल का है। युवक की पहचान ग्राम दुलापुर निवासी रामेश्वर कर्राहे (32 वर्ष) के रूप में हुई है।

बहेला थाना अंतर्गत रिसेवाड़ा के गणमाता मंदिर पहाड़ी के पीछे स्थित जंगल से युवक का शव बरामद किया गया।
यह है मामला
दरअसल, ग्राम दुलापुर निवासी रामेश्वर कर्राहे की गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 नवंबर को उसकी पत्नी और ड्राइवर दौलत वाघड़े ने बहेला थाने में दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि रामेश्वर कर्राहे डबल मनी करने वाले समूह में बतौर एजेंट का काम करता था। रुपए वापस मांगने को लेकर ग्राम गोर्रे निवासी नरेंद्र लिल्हारे, विनय पिता नरेंद्र लिल्हारे और संदीप ने रामेश्वर से मारपीट की है। जब उन्हें रुपए वापस नहीं मिले तो उन्होंने पहले रामेश्वर से मारपीट की, और जब उसकी मौत हो गई तो उसके शव को जंगल में ले जाकर आग के हवाले कर दिया।

मोबाइल पर कॉल आने के बाद गए थे रायपुर
ड्राइवर दौलत वाघड़े ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि 7 नवंबर को शाम करीब 7.30 बजे सुधीर चंद्रीकापुरे के बुलाने पर मैं और रामेश्वर कर्राहे दोनों रायपुर गए थे। रायपुर में सुधीर चंद्रीकापुरे के साथ नरेंद्र लिल्हारे ग्राम गोर्रे, चंदू भटेरे, विनोद भटेरे, सरोज भटेरे बोलेगांव, ऋषभ दोनाड़कर निवासी भानेगांव से मिले। 13 नवंबर को रामेश्वर, चंदू भटेरे, सरोज भटेरे, ऋषभ दोनाड़कर ट्रेन में बैठकर रायपुर से आमगांव आ गए। जहां पर नरेंद्र लिल्हारे जो पहले ही रायपुर से वापस आ गया था। रायपुर से लौटने के बाद नरेंद्र लिल्हारे ने लेने के लिए गाड़ी भेजी थी। जिसमें बैठकर हम ग्राम गोर्रे आए थे। इस दौरान ड्राइवर दौलत वाघड़े और रामेश्वर को नरेंद्र लिल्हारे ने अपने घर पर रोक लिया, और वे डबल मनी के पैसे देने की मांग करने लगे। इस दौरान बहेला और रिसेवाड़ा के जंगल में ले जाकर बेल्ट व डंडों से मारपीट की गई। जब रामेश्वर को हालत बिगड़ गई तो वे सुबह उसे कहीं ले गए थे। मैं दरवाजा खुला देखकर भाग निकला।

घटना की दर्ज कराई थी रिपोर्ट
इस घटना के बाद दौलत ने रामेश्वर की पत्नी के साथ बहेला थाने में पहुंचकर की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र लिल्हारे, विनय पिता नरेंद्र लिल्हारे और संदीप के विरुद्ध धारा 365, 341, 323, 506, 34 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

पुलिस हिरासत में उगले राज
इधर, लापता रामेश्वर कर्राहे के ड्राइवर दौलत के बताए अनुसार पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी विनय ने रामेश्वर कर्राहे की हत्या कर उसका शव गढ़माता मंदिर से लगे जंगल की पहाड़ियों में फेंकने की बात स्वीकार की है। आरोपी विनय लिल्हारे के कथन अनुसार SDOP दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में बहेला पुलिस थाना प्रभारी दिनेश भंवर, लांजी पुलिस थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी और दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव की खोजबीन शुरू की गई। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद गढ़माता मंदिर से पीछे एक किलो मीटर दूर पहाड़ी के नीचे अधजली अवस्था में रामेश्वर कर्राहे का शव बरामद किया गया। शव करीब चार से पांच दिन पुराना होना बताया जा रहा है।



Source link