KORBA : प्रधान पाठक श्रीमती किरण मरकाम को अन्य स्थान स्थानांतरित करने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

कोरबा, 4 सितम्बर I पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा आश्रित ग्राम सोनसरी के सरपंच पंच एवं आम नागरिकों ने विकास खंड पाली के कार्यालय को घेराव कर उचित न्याय मांग करते हुए कार्यालय को बंद कर दिया गया है जिसमें गोंडवाना छात्र संघ सहित आम नागरिकों ने अपनी धरना प्रदर्शन में अपना समर्थन दिया है I
मामला प्राथमिक शाला सोनसारी के प्रधान पाठक श्रीमती किरण मरकाम को अन्य स्थान स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है जो की प्रधान पाठक किरण मरकाम प्राथमिक शाला सोनसारी में पदस्थ रहते हुए अन्य स्थान कन्या छात्रावास रजकम्मा में 14 वर्ष से ड्यूटी कर रही है जिस कारण स्कूल के बच्चों को नियमित शिक्षा ग्रहण नहीं हो पा रहा है हमेशा स्कूल से प्रधान पाठक नदारत रहती है जिस कारण स्कूल की शिक्षा के क्षेत्र में घटती जा रही है जिसे लेकर ग्राम बतरा के सरपंच श्रीमती रामायण देवी, एवं गोंडवाना छात्र संघ प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कंवर,अभिषेक खुसरो ब्लाक अध्यक्ष के अगुवाई में विकासखंड कार्यालय के सामने घेराबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया I
इस दौरान उपस्थित अमित कुमार,अभिषेक पोर्ते ,अनिल कुमार,पंकज, प्रिया पोर्ते,ममता पोर्ते, मनीष कुमार,चंद्रशेखर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे इस दौरान पाली थाना से पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे जबकि इन ग्रामीणों की मांग था कि 15 वर्ष से लगातार सोनसारी के प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं जिसे लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से अनेकों बार मांग की गई है कि इनको हटाकर दूसरा शिक्षक की व्यवस्था दी जाए थक हारकर ग्रामीणों ने आज विकासखंड कार्यालय की घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए होगा कि ग्रामीणों की मांग शिक्षा के क्षेत्र में प्रधान पाठक को हटाकर अन्य शिक्षक की व्यवस्था कब तक हो पाती है।