Chhattisgarh
Mahasamund Crime : नशे के खिलाफ पुलिस की एक और कार्रवाई, स्कार्पियो में 10 लाख के गांजे की तस्करी करते दो तस्करों को धर दबोचा

महासमुंद, 29 मार्च । जिले के बसना पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों से 10 लाख का गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बसना पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया है।
बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकार से मिली जानकारी अनुसार जगदीशपुर रोड ओवर ब्रिज के पास एक महिंद्रा स्कार्पियो सीजी 05 एच 1111 में दो आरोपी परमेश्वर बरेठ पिता पति नंबर रेट 25 साल सारागांव जिला जांजगीर और दिलीप कुमार राठौर पिता नारायण प्रसाद राठौर 32 साल के वाहन में दो प्लास्टिक की बोरियों में 50 किलो गांजा बरामद किए गया। आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि यह गांजा व उड़ीसा से लेकर आ रहे थे। बसना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है।
Follow Us