भोपाल से चलेगी स्वदेश दर्शन ट्रेन: इंदौर-रानी कमलापति स्टेशन से होकर गुजरेगी; 15 हजार 500 रुपए प्रति व्यक्ति किराया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • From Indore, Rani Will Go Via Kamalapati Station; 15500 Per Person Fare, 10 Trains Will Have Additional Coaches

भोपालएक घंटा पहले

इंदौर और भोपाल से होकर स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। यह रानी कमलापति से होकर मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम एवं मदुरै के लिए रवाना होगी। रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह 20 जनवरी को इंदौर शहर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 8 रातें और 9 दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम एवं मदुरै के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को महज 15 हजार 500 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। यात्रा के दौरान चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी।

टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। कोविड नियमों का पालन होगा। पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इंदौर : 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656, 9321901865

भोपाल : 0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 9321901861

जबलपुर : 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862

इनमें अतिरिक्त कोच लगेंगे

  • कोच गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर स्टेशन से 27 सितंबर से 29 सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में भोपाल स्टेशन से दिनांक 28 सितंबर से 30 सितंबर तक जोड़ा जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 3 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर से 1 अक्टूबर तक अस्थाई तौर पर जोड़े जाएंगे।
  • गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर से 1 अक्टूबर तक अस्थायी तौर पर जोड़े जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button