National

मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गई,राहत और बचाव में कई टीमें लगे


बिहार। बिहार के सासाराम में बड़ा हादसा हो गया. यहां मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ. हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं. राहत और बचाव में कई टीमें जुट गई हैं. हादसे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें हादसे की भयावहता को देखा जा सकता है. हालांकि, मालगाड़ी होने के चलते किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है. उधर, टीमें डिब्बों को पटरियों से हटाकर ट्रेन रूट शुरू करने के काम में जुट गई हैं.

Related Articles

Back to top button