सितम्बर के शुरुआती 10 दिनों में खुश्क रहेगा मौसम: बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम नहीं बनने से अब सिर्फ रिमझिम के आसार

[ad_1]

इंदौर2 मिनट पहले

जुलाई और अगस्त में झमाझम बारिश होने के बाद इस सीजन का कोटा (36.6 इंच) पूरा हो गया है। पिछले चार-पांच दिन से मौसम खुश्क बना हुआ है। हालांकि सोमवार सुबह से धूप नहीं निकली है, लेकिन बादल भी नहीं छाए हैं। अभी अगस्त के तीन दिन और सितम्बर का पूरा माह बाकी है। पढ़िए अगले दस दिनों में कैसा रहेगा शहर का मौसम…

अब सिर्फ रिमझिम के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी में कोई नया सिस्टम डेवलप नहीं होने से सितम्बर के शुरुआती 10 दिनों तक इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में सामान्य बारिश के भी आसार नहीं हैं। इस बीच कहीं-कहीं छोटे सिस्टम बनने से कहीं-कहीं रिमझिम हो सकती है। 31 अगस्त से 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान लोगों को बारिश से रियायत मिलेगी।

अभी बंगाल की खाड़ी में कोई नया सिस्टम नहीं

पिछले हफ्ते बुधवार के बाद से मौसम साफ है। नमी भी कम हुई है। इस दौरान 2-3 मिमी से ज्यादा बारिश नहीं हुई है। मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चार-पांच दिनों से इंदौर के मौसम में बदलाव आया है। अभी निश्चित तौर पर बंगाल की खाड़ी में कोई नया सिस्टम बनता नहीं दिख रहा है।

इंदौर के आसपास तेज बारिश की संभावना लगभग खत्म

दूसरा यह कि जो द्रोणिका मप्र के आसपास से होकर जा रही थी वह हिमालय की तराई में चली गई है। अभी बहुत प्रभावी सिस्टम तो नहीं है, लेकिन बीच-बीच में छोटे सिस्टम बन रहे हैं। हाल ही में पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवात बना था। वैसी ही एक द्रोणिका मप्र से तमिलनाडु तक जा रही है। इस प्रकार के छोटे-छोटे सिस्टम बनते रहेंगे। इसके चलते पूर्वी मप्र में ठीक बारिश हो रही है, लेकिन इंदौर और आसपास तेज बारिश की संभावना नहीं है। बीच-बीच में रिमझिम होने से 1-2 सेमी बारिश हो सकती है।

नॉर्थ-वेस्ट एमपी से सबसे पहले विदा लेगा मानसून

बकौल शुक्ला चूंकि सितम्बर में बारिश होती है, इसलिए छोटे-छोटे सिस्टम की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस बार मानसून की नार्थ वेस्ट एमपी या राजस्थान से पहले हफ्ते से विदाई शुरू हो जाएगी। उसके बाद अन्य हिस्सों से मानसून सीजन खत्म हो जाएगा। इंदौर में सितम्बर के दूसरे हफ्ते बाद मानसून के विदा होने की संभावना है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button