अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या: पत्नी के कहने पर मामा के बेटे ने पिलाई शराब, गले पर हंसिया मारकर तालाब में फेंका

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Seoni
  • At The Behest Of The Wife, The Uncle’s Son Drank Alcohol, Threw A Sickle On The Throat And Threw It In The Pond.

सिवनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के किंदरई थाना क्षेत्र हुई एक युवक की हत्या का खुलासा हो गया है। दरअसल, 3 नवंबर को पुलिस थाना किंदरई को सूचना मिली थी कि ग्राम भिलाई के छात्रावास के पीछे तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, एएसपी श्याम कुमार मरावी, एडीओपी अनिल कुमार मंडरा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड की पूरी जानकारी दी।

खून से लथपथ था शव

शव को तालाब के अंदर से ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकलवा कर तालाब के किनारे पर रखा गया। निरीक्षण पर मृतक के गरदन पर चोट होना पाया गया। उपस्थित ग्रामीणों व सूचनाकर्ता द्वारा शव का चेहरा व हुलिया देखकर नहीं पहचाना जा सका। इसके बाद शव की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई। इसके बाद युवक की पहचान रतन पिता छुन्नू परते (36 वर्ष) निवासी ग्राम दमपुरी के रूप में हुई। शव का सीएचसी घंसौर से पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डाॅक्टर ने रतन सिंह परते की मृत्यु गर्दन कटने से होना बताया। मामले में युवक के भाई सुखचैन, चैन सिंह और मां गुलबंशिया बाई ने हत्या की आशंका जताई। वहीं, परिजनों और संदेहियों से बारीकी से पूछताछ कर कथन लिए गए।

पूछताछ में हुआ खुलासा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अफसरों ने बताया कि जांच के दौरान उमेश पिता शनिलाल मरावी से पूछताछ की गई। उसने रतन सिंह की पत्नी से प्रेम संबंध होना स्वीकार्य किया। उसने बताया कि रतन सिंह की पत्नी के कहने पर उसने जान से मारकर रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक उमेश ने अपने मामा के दामाद रतनसिंह और दोस्त रज्जू को शराब पिलाई। इसके बाद धोखे में रखकर उन्हें रज्जू की मोटर साइकिल में बिठाकर भिलाई ले गया। और तालाब के पास रतन सिंह के साथ रुक गया। जहां उसने रतन सिंह के गले में हंसिया मारकर तालाब में फेंक दिया।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी उमेश कुमार पिता शनिलाल मरावी ​​​​​​​(28 वर्ष) निवासी ग्राम उमरडीह थाना किंदरई जिला सिवनी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला सुशीला रतनसिंह परते ​​​​​​​(34 वर्ष) निवासी ग्राम दमपुरी को भी अरेस्ट किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button