रायसेन में दीयों से लिखा भगवान श्री राम: भाईदूज के अवसर पर रोशनी से जगमगाया मंदिर, 11,100 दीयों से मंदिर को सजाया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • The Temple Lit Up With Lights On The Occasion Of Bhai Dooj, Decorated The Temple With 11,100 Diyas

रायसेन22 मिनट पहले

गुरुवार रात शहर के सागर रोड पर स्थित श्री पाटनदेव हनुमान मंदिर पर 1100 दीप जलाकर भगवान श्रीराम लिखा। वहीं पूरे मंदिर के चारों और दीपों से रोशनी की जिससे पूरा परिसर जगमागा उठा। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा महाआरती की गई। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंचे।

यह आयोजन भाई दूज भाईदूज के अवसर पर किया गया था। दीपावली के दिन भगवान श्रीराम लक्ष्मण सीता हनुमान जी के साथ अयोध्या पहुंचे थे। आज दूज के दिन श्रीराम दरबार सजाया गया था। गद्दी पर बैठते ही श्रीराम ने अयोध्या का कार्यभार संभाल लिया था। इसी कड़ी में आज रायसेन शहर के प्राचीन पाटनदेव हनुमान मंदिर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भगवान श्री हनुमान जी की आरती में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि पाटनदेव हनुमान मंदिर में राम दरबार, मां दुर्गा और शिव परिवार सहित सभी भगवान के दर्शन एक साथ होते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button