जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता: पीजी कॉलेज ने मंडलेश्वर को दी शिकस्त, 7 खिलाड़ियों का संभाग स्तर के लिए हुआ चयन

[ad_1]

खरगोन7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में शुक्रवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन और शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर के बीच खेला गया। खेले गए फायनल मुकाबले में पीजी कॉलेज खरगोन विजयी रहा। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। फायनल मैच के बाद संभाग स्तर पर खेलने के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल्स लिए गए और खरगोन जिले के प्रतिनिधित्व करने के लिए 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ।

यह टीम 21 एवं 22 अक्टूबर को पहली बार खरगोन पीजी कॉलेज में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमें इंदौर संभाग की 8 जिलों की टीम प्रतिभाग करेगी। प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन व डॉ. रविंद्र बर्वे की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में नगरपालिका उपाध्यक्ष भोलू कर्मा व विशिष्ट अतिथि के रुप में अनिल रघुवंशी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

इन्होंने ने किया टीम का चयन

जिला स्तर की टीम का चयन प्रभात जोशी, विनीत वर्मा और डॉ. बीएल भाटे द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. धर्मेंद्र सिंह, क्रीडा अधिकारी शासकीय मंडलेश्वर महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. गगन कुमार क्रीडा अधिकारी एवं संचालन डॉ. रंजीता पाटीदार ने किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button