कलकत्ता के फूलों से सजा खाटू श्याम का दरबार: दर्शन के लिए उमड़े भक्त- छप्पन भोग लगे, निशान यात्रा निकली

[ad_1]
मंदसौर4 घंटे पहले
मंदसौर शहर के संजीत रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर शुक्रवार को एकादशी के चलते दिनभर श्याम भक्तों की भीड़ रही। मंदिर परिसर में श्याम जन्मोत्सव मनाया गया।
इस दौरान दिनभर धार्मिक आयोजन होते रहे है। गांधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय से बाबा की निशान यात्रा निकाली। इसमें डीजे पर बज रहे श्याम भक्ति के गीतों पर निशान लेकर भक्त झूमते हुए शामिल हुए। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह निशान यात्रा मंदिर पर पहुंची। खाटू श्याम मंदिर पर बाबा की महाआरती की गई।
कलकत्ता के फूलों से सजा श्याम दरबार
खाटू श्याम मंदिर को श्याम जन्मोत्सव के चलते आकर्षक रुप से सजाया गया तो वहीं बाबा श्याम का भी अलौकिक श्रृंगार किया गया। कलकत्ता के फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया। वहीं शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। बाबा को छप्पन भोग भी लगाया गया। दिनभर दर्शनार्थ भक्तों की भीड़ रही और दूर-दर्राज से श्यामप्रेमी मंदिर पर पहुंची तो एकादशी के चलते कई भक्त पैदल निशान यात्रा लेकर भी मंदिर पर पहुंचे। श्याम जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में हर और उत्साह का माहौल दिखाई दिया तो हर ओर बाबा के जयकारों की गूंज रही।
Source link