जीवदया पर्यावरण शाकाहार को लेकर रैली का आयोजन: 1300 स्कूल के बच्चों ने ड्राइंग की दी प्रस्तुति, 2 दिन दर्शकों के लिए खुली रहेगी

[ad_1]

बालाघाट28 मिनट पहले

बालाघाट अंतरराष्ट्रीय संस्था करुणा इंटरनेशनल ने गुरुवार को जीवदया पर्यावरण शाकाहार को लेकर रैली का आयोजन किया। इस रैली में नगर के 20 से अधिक स्कूल के 1000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस के अलावा भोपाल से आए पूर्व सांसद मेघराज जैन, नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, चैनेई से पधारे सुरेश कांकरिया, सज्जन राज सुराणा सहित अन्य अतिथि उपस्तिथ थे।

रैली पार्श्वनाथ भवन से अहिंसा द्वार राजघाट चौक महावीर चौक होते हुए नूतन कला निकेतन सभागृह पहुंची। जहां पर्यावरण और जीव दया पर विशाल ड्राइंग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिसमें 1300 स्कूल के बच्चों ने ड्राइंग की बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी। यह प्रदर्शनी 2 दिन दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

1300 स्कूल के बच्चों ने ड्राइंग की बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी। यह प्रदर्शनी 2 दिन दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

1300 स्कूल के बच्चों ने ड्राइंग की बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी। यह प्रदर्शनी 2 दिन दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

ये रहे मौजूद
इस आयोजन में जितेंद्र कुचेरिया, रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, सुशील जैन, कैलाश चोरड़िया, भागचंद नाहर, ऋषभ वैद्य, पलाश जैन, विशाल बोथरा, वर्धमान सेठिया, मयंक नाहर, रौनक वैद्य और भारी संख्या में करूणा केंद्र बालाघाट के पदाधिकारी उपस्थित थे।

रैली पार्श्वनाथ भवन से अहिंसा द्वार राजघाट चौक महावीर चौक होते हुए नूतन कला निकेतन सभागृह पहुंची।

रैली पार्श्वनाथ भवन से अहिंसा द्वार राजघाट चौक महावीर चौक होते हुए नूतन कला निकेतन सभागृह पहुंची।

जीवदया पर्यावरण शाकाहार को लेकर रैली का आयोजन किया।

जीवदया पर्यावरण शाकाहार को लेकर रैली का आयोजन किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button