भोपाल जिपं की मीटिंग में अफसर गायब: आरईएस की समीक्षा के लिए रखी थी मीटिंग, सदस्य नाराज; अफसरों को मिलेंगे नोटिस

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल जिला पंचायत में मंगलवार को आरईएस विभाग की समीक्षा के लिए मीटिंग रखी गई, लेकिन उसमें सिर्फ सदस्य ही बैठे रहे। अन्य विभागों के अफसर गायब रहे। इससे सदस्यों ने नाराजगी जताई। इसके बाद विभागीय अफसरों को नोटिस देने की तैयारी है।
आरईएस विभाग के ऑफिस में दोपहर में मीटिंग रखी गई थी। अध्यक्ष जिपं की सभापति देवकुंवर हाड़ा ने की। उन्होंने आरईएस विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की, लेकिन अन्य विभागों की समीक्षा नहीं हो सकी, क्योंकि विभागीय अफसर मीटिंग में नहीं पहुंचे थे। इससे प्रजेंटेशन भी नहीं दिया गया। अफसरों की अनुपस्थिति के कारण सभापति और सदस्यों ने नाराजगी जताई और सभी अफसरों को नोटिस देने की बात उपयंत्री राजेश श्रीवास्तव से कहीं। सभापति के नाराज होने के कारण सभी विभागों की उपस्थिति में आगामी मीटिंग 14 अक्टूबर को रखने को कहा गया।
जिपं सीईओ से शिकायत की
मीटिंग के बाद सभापति हाड़ा सदस्यों के साथ जिपं पहुंची और सीईओ ऋतुराज सिंह से अधिकारियों की शिकायत की। बैठक में पीडब्ल्यूडी, पीएचई, शिक्षा, पीआईयू, एमपीआरआरडीए, जिला शिक्षा केंद्र, वाटर सेट आदि विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थे। जिन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। सभापति के साथ सदस्य रश्मि भार्गव, बिजिया राजोरिया, चंद्रेश राजपूत, एसडीओ अनिल शर्मा, सहायक उपयंत्री एमएल अहिरवार भी मौजूद थे।
Source link