रक्तदान व यातायात जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जांजगीर, 24 दिसंबर। वेल विशर फाउंडेशन,अघोराचार्य बाबा कीनाराम विद्यापीठ व शिखर इंटीयूट के सयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिंसमे 75 रक्तवीरो ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर विधायक पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर विधायक व्यास कश्यप जी एवं बेरिस्टर छेदीलाल अकादमी के अध्यक्ष देवेश सिंह की रही, जांजगीर विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि रक्तदान बहुत ही नेक कार्य है । कोई व्यक्ति एक बार रक्तदान कर तीन लोगो की जान बचा सकता है । हर व्यक्ति को रक्तदान के प्रति जागरूक रहना चाहिए ।


जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा लगातार समाज सेवा का कार्य कर रही है ।रक्तदान महादन होता है और हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए । कार्यक्रम में बाबा किनाराम स्कूल के डायरेक्टर रघुवीर सिंह, स्वेता सिंह, शिखर इंटीयूट के संचालक भूपेश सिंह वेल् विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह, किशोर सिंह गहलोत, मनोज पांडेय, सुमन सिंह,दीक्षा चंद्रा, अवधेश सिंह, रिशु सिंह, आशु सिंह, प्रियंका सिंह एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक चाम्पा के सदस्यों की उपस्थित रही एवं सभी के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।

यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट प्रदान किया गया।
वेल विशर फाउंडेशन द्वारा यातायात जागरूकता के लिए सभी रक्तदाताओं को सम्मान के रूप में हेलमेट दिया गया।और संस्था द्वारा सभी नागरिको से अपील की है कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर लगाया जाए।