पुलिस की गोली से घायल हुआ मोबाइल स्नैचर, साथी फरार…

नोएडा ,07अक्टूबर। नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार रात मुठभेड़ में दिल्ली–एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के हरजीत के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक, लूट के तीन फोन के बरामद किया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया है बृहस्पतिवार रात करी आठ पुलिस टीम गश्त पर थी।
सेक्टर-121 स्थित पर्थला गोल चक्कर के पास एफएनजी रोड पर बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखे। पुलिस टीम ने संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही आरोपित सेक्टर–117 जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों का पीछा किया।
यह भीं पढ़े:-17 अक्टूबर से नई दिल्ली में होगी अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की पांचवीं बैठक
खुद को पुलिस से घिरा पाकर आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए सेक्टर–30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आरोपित का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपित शातिर लुटेरा है, और उसके खिलाफ एनसीआर में चोरी और लूट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम आरोपित के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी शरदकांत शर्मा का कहना है कि आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को दिन में गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों से तीन लोगों से मोबाइट लूटा था। बदमाश लूट के इरादे से नोएडा आया था।