कार्रवाई की मांग: अवैध शराब के खिलाफ हिंदू युवा जनजाति संगठन ने दिए ज्ञापन

[ad_1]
झाबुआ43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने जिले में अवैध शराब, नकली ताड़ी, नशीले पदार्थ जैसे चरस, गांजा, अफीम, डोडाचूरा आदि के बढ़ते चलन को रोकने के लिए जिले में ज्ञापन दिए। अलग-अलग पुलिस थानों और चौकी में ज्ञापन संगठन के सदस्यों ने देकर इन पर नियंत्रण करने और अवैध व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। कल्याणपुरा थाने में ब्लाॅक अध्यक्ष अनिल वसुनिया के नेतृत्व में, ब्लाॅक थांदला द्वारा अनिल मचार के नेतृत्व में, काकनवानी थाना तथा हरीनगर चौकी में ज्ञापन दिए।
मेघनगर में ब्लॉक अध्यक्ष अनसिंह बबेरिया के नेतृत्व में मेघनगर थाना तथा रंभापुर चौकी में दिया। मदरानी में मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। जिसमें संगठन मंत्री अकलेश रावत, राजेश निनामा, सरसू भटेरा, शंकर पारगी, परेश, राकेश भाभोर, विनोद पारगी, राहुल वसुनिया, महेश मचार, गणेश वसुनिया आदि उपस्थित रहे।
Source link