सीनियर आईपीएस को मिली राहत: कैट के बाद हाईकोर्ट ने भी किया बहाल; पत्नी को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

[ad_1]

जबलपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल होने से चर्चा में आए मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की वो याचिका खारिज कर दी है, जिसमें सरकार ने आईपीएस की बहाली को चुनौती दी थी।

मई 2022 को कैट यानी केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें बहाल करने का आदेश दिया था। कैट ने पाया था कि सरकार, तय प्रावधानों का पालन किए बिना शर्मा की निलंबन अवधि लगातार बढ़ा रही थी, ऐसे में कैट ने आईपीएस को नौकरी पर बहाल करने का आदेश सुनाया था। लेकिन, राज्य सरकार ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी थी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कैट के आदेश को सही पाया और राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी।

बता दें, सीनियर आईपीएस और प्रदेश के तत्कालीन स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो एक महिला मित्र के साथ नजर आए थे। उन्होंने पत्नी के साथ मारपीट की थी। वीडियो पर संज्ञान लेकर राज्य सरकार ने शर्मा को सस्पेंड कर दिया था। बाद में कैट ने शर्मा की बहाली का आदेश सुनाया और अब राज्य सरकार की याचिका खारिज होने से साफ हो गया है कि पुरुषोत्तम शर्मा अपनी नौकरी पर बने रहेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button