Chhattisgarh

एसएसपी रामकृष्ण साहू ने ली पुलिस जवानों का जनरल परेड

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बेमेतरा – रक्षित केन्द्र बेमेतरा स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आज पुलिस जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस परेड की सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भापुसे.) ने ली और परेड का निरीक्षण किया। इस आयोजन में जिले के सभी थाना/चौकी एवं विभिन्न शाखाओं से आये पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुये। इस जनरल परेड का उद्देश्य पुलिस विभाग के अनुशासन , तत्परता और प्रदर्शन को प्रदर्शित करना रहा। जवानों ने टोलीवार परेड और विविध ड्रिलों के माध्यम से अपने अनुशासन और कौशल का प्रदर्शन किया।

एसएसपी साहू ने शासकीय विभिन्न वाहनों , ड्राइवर टूल किट , ड्राइवर रजिस्टर एवं अन्य संसाधनों का निरीक्षण कर वाहनों की वर्तमान स्थिति और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने और वाहन शाखा प्रभारी को आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश भी प्रदान किये। परेड में अच्छी गणवेश धारण करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की गई और उन्हें प्रोत्साहित किया गया। एसएसपी ने भविष्य में और भी बेहतर कार्य निष्पादन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुये पुलिस बल को कानून व्यवस्था बनाये रखने , जनता को सुरक्षा प्रदान करने और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के लिये प्रेरित किया।

समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

रक्षित केन्द्र बेमेतरा में आयोजित जनरल परेड उपरांत ‘ओ.आर.’ के माध्यम से पुलिस जवानों की समस्यायें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भापुसे.) के समक्ष प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर उन्होंने सभी जवानों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के यथासंभव त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कार्यक्षमता व मनोबल को बनाये रखने के लिये उनकी समस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो , थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी , थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह , निरीक्षक प्रमोद शर्मा‌ थाना प्रभारी परपोडी , उप निरीक्षक डी.एल. सोना , बल्लू राम सोरी , पुलिस चौकी देवकर प्रभारी सउनि उदल राम टांडेकर , पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि जितेन्द्र कश्यप , सउनि भलेतिनुस पन्ना , माधव सिंह , छन्नू लाल ध्रुव , जहीर खान , कंवल सिंह नेताम , एसएसपी रीडर विष्णु सप्रे सहित यातायात , पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ , विभिन्न शाख एवं थाना/चौकी के प्रभारी व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button