अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: सीधी पुलिस ने किया 1.50 लाख की शराब जब्त, 4 आरोपियों पर केस दर्ज

[ad_1]

सीधी21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी पुलिस ने इन दिनों अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की है। जहां न केवल 1 दिन में 1.50 लाख की शराब जब्त तक की है, वही चार आरोपियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

सीधी एएसपी अंजुलता पटले ने जानकारी देते हुए बताया बीती रात पुलिस को सूचना मिली की ग्राम जेठूला में बहुतायत मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री की जा रही है। उसके बाद थाना प्रभारी बहरी उनि. पवन सिंह, थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. शेषमणि मिश्रा व थाना प्रभारी अमिलिया उनि. केदार परौहा की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हे टीम की ओर से घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।

4 आरोपी गिरफ्तार

  • संजय उर्फ कमलेष पिता पप्पू जायसवाल निवासी जेठूला के घर से 56 लीटर।
  • पंकज पिता रोहित जायसवाल निवासी जेठूला के घर से 58 लीटर।
  • प्रेम कुमार जायसवाल पिता जग्यलाल जायसवाल निवासी जेठूला के घर से 63 लीटर।
  • सतीष पिता जग्यलाल जायसवाल व उसके भाई प्रिंस पिता जग्यलाल जायसवाल निवासी जेठूला के घर से 67 लीटर अबैध महुआ शराब। जिसमें कुल मिलाकर 244 लीटर अवैध महुआ शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जब्त की है।

आमजन से पुलिस अधीक्षक की अपील

पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक पतन का एक मुख्य कारण है। नशे के कारोबार को ध्वस्त व खत्म करने के लिए और जो नशे का आदी है। उसके उपचार में भी अभियान के तहत कार्य होंगे। किसी व्यक्ति के परिवार में या रिश्तेदारी में अगर नशे के आदी व्यक्ति है, तो सूचित कर सकते है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button