छात्रावास के बाहर 3 घंटे धरने पर बैठी रही छात्राएं: जुन्नारदेव के कन्या छात्रावास में भोजन में निकली इल्ली, नाराज होकर गेट के बाहर धरने पर बैठ गई 300 छात्राएं, आश्वासन के बाद मानी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • The Caterpillar Came Out In The Food In Junnardev’s Girl’s Hostel, Annoyed 300 Girls Sat On A Dharna Outside The Gate, Agreed After Assurance

छिंदवाड़ा7 घंटे पहले

छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड जुन्नारदेव के कन्या छात्रावास में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब यहां छात्राओं को परोसे गए भोजन में इल्लियां निकल गई। इल्ली निकलने की शिकायत के बाद सभी छात्राएं छात्रावास के बाहर धरने पर बैठ गई और प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। लगभग 300 छात्राओं का गेट के बाहर धरना देेने की जानकारी सामने आते ही तत्काल अधिकारियों ने उन्हे मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी बाद में जैसे तैसें छात्राओं ने धरना समाप्त किया और क्लास में चली गई।
बीईओ से बोली-लाइब्रेरी में नहीं है किताबे, प्राचार्य करती है दुर्व्यवहार
धरने पर बैठी छात्राओं का कहना था कि उन्हे जो भोजन दिया जाता है उसमें आए दिन इल्ली निकलती है। छात्रावास में उन्हे सुविधा नहीं दी जा रही है। लाईब्रेरी में पुस्तक नहीं है इन सारी समस्याओं को लेकर यदि प्राचार्य से कहा जाता है तो वह दुर्व्यवहार करने लगती है। छात्राओं का कहना है कि प्रबंधन से इल्ली निकलने की शिकायत की जाती है तो वह कहते है इल्ली निकालकर खाना खा लो। ऐसेें में समझा जा सकता है कि किस तरह से यहां पर मनमानी की जाती है।
तत्काल की जाए कार्रवाई
गेट पर धरने पर बैठी छात्राओं ने एमआई खान बीईओ से कहा कि प्राचार्य के द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए, वहीं जो खराब भोजन उन्हे परोसा गया है उसकी भी जांच की जाए। ऐसे में बीईओ ने छात्राओं को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button