पशुपतिनाथ मेला: 60 साल में पहली बार होटलों के लिए फिक्स भूखंड का भी लॉटरी सिस्टम से होगा आवंटन

[ad_1]
मंदसौर14 मिनट पहलेलेखक: गौरव त्रिपाठी
- कॉपी लिंक

पशुपतिनाथ मेले में भूखंड लेने के लिए मंगलवार को भी फाॅर्म लेने व जमा करने वालों की भीड़ लगी रही। मेले में 560 भूखंड के लिए मंगलवार शाम 6 बजे तक 1900 से अधिक आवेदन अाए। पहली बार नगरपालिका द्वारा होटलों के लिए फिक्स भूखंड का भी लॉटरी से आवंटन किया जाएगा। इससे नए व्यापारियों को मौका मिलेगा। मंगलवार को नपा ने दुकानों के लिए ले आउट डाला। पशुपतिनाथ मेले में दुकान के लिए भूखंड लेने स्थानीय व बाहर से आने वाले व्यापारी फाॅर्म लेकर जमा कर रहे।
इसके लिए पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में बने काउंटर पर राेज लाइनें लग रही हैं। मेले में दुकानें लगाने के लिए नपा के पास सीमित स्थान है। जहां 634 भूखंड काटकर अस्थायी दुकानें तैयार की जाती हैं। इसमें हर साल 55 भूखंड झूले वालों के लिए, 9 छोटे भूखंड पान वाले व 10 दिव्यांगजन के लिए रिजर्व किए जाते हैं। वहीं मेले में सालों से 40 भूखंड होटल व्यवसायियों के लिए रिजर्व रखे जाते हैं। सालों से जो होटल लगाता आ रहा है, परिषद द्वारा उसे ही भूखंड दिया जाता है। यदि कोई व्यापारी होटल नहीं लगा पाता तब कहीं उसका भूखंड दूसरे को दिया जाता था। इससे नए व्यापारियों को मौका नहीं मिलता था। परिषद 60 साल में पहली बार होटल के लिए फिक्स 40 भूखंड काे भी लॉटरी से आवंटित करने की तैयारी कर रही है।
मेेले में झूले, पान व दिव्यांगजन के लिए रिजर्व भूखंड के अतिरिक्त 560 भूखंड उपलब्ध हैं। इसमें 40 भूखंड पर होटलें व रेस्टोरेंट लगेंगे एवं 520 भूखंड मनिहारी की दुकानें लगाई जाएंगी। अभी इन 520 दुकानों के लिए नपा द्वारा आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके लिए मंगलवार शाम 6 बजे तक नपा के पास 1900 से अधिक आवेदन प्राप्त हो गए। बुधवार को आवेदन जमा कराने का अंतिम अवसर रहेगा। मंगलवार को नपा अमले ने मेले में दुकान निर्माण के लिए ले-आउट डाला है। भीड़ की संभावना के चलते नपा ने दुकानों के मध्य 20 से 30 फीट तक की जगह दी है।
पिछले साल 57 हजार, इस बार 1.31 लाख रुपए में लगी बोली
नपा ने पशुपतिनाथ मंदिर के सामने नदी के दूसरी तरफ महादेव घाट रोड पर वाहन स्टैंड व चंद्रपुरा वाहन स्टैंड के लिए बोली लगाई। इसमें महादेव घाट के लिए 1.31 लाख में बोली सोनू शंकुलाल ने ली। गतवर्ष यह 57 हजार रुपए में गई थी। कोरोना के बाद मेले में रुझान के चलते बोली भी तेज रही। इसी तरह चंद्रपुरा वाहन स्टैंड के लिए सुरेश बापूलाल बैरागी ने 1.51 लाख में बोली ली। गतवर्ष यह बोली 76 हजार रुपए में लगी थी।
नए व्यापारियों को भी मौका मिलेगा
“इस साल नपा परिषद होटलों के भूखंड का भी आवंटन लॉटरी से करने जा रही हैं, जिससे नए व्यापारियों को भी मौका मिलेगा। इसके लिए 30 को पहले मनिहारी वालों की लॉटरी निकालेंगे। उसके बाद होटल के लिए कितने आवेदन आए उसमें किस-किस तरह की दुकानें लगा रहे, उसे देखते हुए दुकानें तय कर लॉटरी निकाली जाएगी। बुधवार को फाॅर्म जमा करने का अंतिम अवसर है।”
– पी.एस. धारवे, कार्यपालन यंत्री एवं मेला अधिकारी
Source link