Chhattisgarh

पुलिस लाईन में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलब्ध पर आयोजित हुआ रस्मी परेड़

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने सरदार पटेल के महत्वपूर्ण योगदान को किया याद

पुलिस जवानों व छात्रों को दिलाया राष्ट्रीय एकता का संकल्प

सूरजपुर। स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर पुलिस लाईन सूरजपुर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व सीईओ जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम की मौजूदगी में रस्मी परेड का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने इस मौके पर राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारी, जवानों व छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया। रस्मी परेड़ में पुलिस के अधिकारी-जवानों सहित जवाहर नवोदय विद्यालय, बालक व कन्या हाईस्कूल के एनसीसी, स्काउट एवं स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।


इस दौरान कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके विचार और कार्य हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत के मंत्र से जीने की प्रेरणा देते हैं।पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं। भारत के निर्माण और राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज हम जिस विशाल और संगठित भारत को मूर्त रूप में देखते हैं, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और उनके कुशल नेतृत्व के बिना पूरी नहीं हो पाती।


इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्टेनो अखिलेश सिंह, अमिताभ, आनंद पैंकरा, सुलेमान लकड़ा, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, बालक व कन्या हाईस्कूल के पीटीआई, शिक्षकगण सहित कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button