कॉन्क्लेव ऑन एचआर का आयोजन: नए वेज बोर्ड की कमियों व खूबियों पर हुआ मंथन; प्रिवेन्शन ऑफ सेक्सुअल हेरासमेंट पर प्रेजेंटेशन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Brainstorming On The Shortcomings And Merits Of The New Wage Board; Presentation On Prevention Of Sexual Harassment
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वरिष्ठ अधिवक्ता एसवी पटवर्धन के स्मृति में कॉन्क्लेव ऑन एचआर का आयोजन पटवर्धन लॉ एसोसिएट्स के तत्वावधान में किया गया। इसमें दिल्ली से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एसके गुप्ता द्वारा नए वेज कोड के तहत किस प्रकार वेतन संरचना की जाना आवश्यक है, इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
कॉन्क्लेव में श्रोताओं को वेज कोड की विभिन्न कमियां तथा खूबियां विस्तार से समझाई गई तथा वेज कोड लागू होने पर उसका भविष्य निधि अंशदान, कर्मचारी राज्य बीमा अंशदान, ग्रेच्युटी पर किस प्रकार असर होगा, बताया गया। बेंगलूर से पधारे गोविंद राजू एनएस द्वारा कॉन्ट्रेक्ट लेबर के विभिन्न प्रावधान वर्तमान में तथा भविष्य में ओएचएस कोड आने पर क्या रहेंगे तथा किन-किन परिस्थितियों में कॉन्ट्रेक्ट लेबर स्वयंमेव समाप्त हो जाएंगे, इस पर चर्चा हुई।
कॉन्क्लेव में कॉन्ट्रेक्ट लेबर में वर्तमान में प्राप्त होने वाली सुविधाएं तथा नए काोज के लागू होने पर पर जो सुविधाएं मिलेंगी उनसे उपस्थित एचआर प्रबंधकों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही उसके अनुसार क्या लाभ दिए जाना अनिवार्य होगा, जानकारी दी गई। अधिवक्ता गिरीश पटवर्धन द्वारा लांग टर्म सेटलमेंट पर तथा आईआर कोड पर व्याख्यान दिया गया। कीर्ति पटवर्धन द्वारा प्रिवेन्शन ऑफ सेक्सुअल हेरासमेंट पर तथा उसकी व्यवहारिकता पर प्रेजेंटेशन दिया गया। कार्यक्रम का समापन ‘वेंटिलेटर एक्सप्रेसट नाम से प्रसिद्ध पंकज क्षीरसागर तथा चिराग शाह को उनके समाज काम के लिए सम्मानित सिया गया। संचालन अम्बर अरोन्देकर ने किया।
Source link