Chhattisgarh

ब्रायलर मुर्गी से भरी पिकअप पलटी, मुर्गी लूटने लगी स्थानीय लोगों में होड़..

कोरबा, 14 जुलाई । जिले के उरगा हाटी मुख्य मार्ग पर तौलीपाली के पास कुनकुरी जाने वाली पिकअप में ब्रायलर मुर्गी भरा हुआ था। सड़क में मवेशी को बचाने के चककर में पिकअप अन्यंत्रित हुआ और मुर्गी से भरी गाड़ी पलट गयी, ड्राइवर सही सलामत है गाड़ी पलटने से लगभग सभी मुर्गी की घटना स्थल पर मौत हो गयी। ड्राइवर के बताये अनुसार लगभग 2 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button