ग्रामीण परेशान: कीचड़ में बदले सड़क से लेकर गलियाें तक पड़े गंदगी के ढेर, लोगों को बना रहे बीमार

[ad_1]

वीरपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कस्बे में बारिश रुकने के बाद अब जगह-जगह कीचड़ में बदली सड़क अाैर गलियां, बाजार में गीला कचरा और उनसे उठती सड़ांध जैसी समस्या छाेड़ गई है, जाे कस्बेवासियाें काे बीमार कर रही है। साथ ही बारिश के बाद मुख्य रास्ते में गड्‌ढे ग्रामीणों को दर्द दे रहे हैं। क्योंकि इन गड्‌ढों से दूसरे-तीसरे दिन काेई न काेई दोपहिया वाहन सवार हादसे का शिकार हाेकर चाेटिल हाे रहे हैं।

बावजूद इसके न ताे ग्राम पंचायत के द्वारा ही कीचड़ अाैर कचरे की समस्या के समाधान काे लेकर अब तक काेई कदम उठाए गए हैं अाैर न ही नेशनल हाइवे अथाॅरटी के द्वारा ही इस हाइवे पर हाे रहे गड्ढाें काे भरने काे लेकर काेई कदम उठाए गए हैं। जबकि इसका जिला प्रशासन के अधिकारियाें से लेकर नेशनल हाइवे तक सभी काे पता है। वैसे ताे कस्बे के मुख्य मार्ग से लेकर सभी के हाल बदहाल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा स्थिति बीरपुर ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक दाे की खराब है, जहां गली पूरी तरह से कीचड़ में बदली हुई है।

यहां रहने वाले परिवारों ने कई बार ग्राम पंचायत के आला अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया है कि घराें के सामने आम रास्ते पर कीचड़ पसरा हुअा है, जिससे निकलना ताे मुश्किल बना हुअा है ही साथ ही यहां पर कीचड़ अाैर सूअरों के द्वारा कचरे काे मचाने से वह सड़ गया है, जिस कारण से उससे उठती दुर्गंध ने लाेगाें का जीना मुहाल किया हुअा है। बता दें कि इस रास्ते से हाेकर ही यूनियन बैंक, सरस्वती विद्या स्कूल एवं प्रसाद धाम मंदिर के लिए पहुंचा जाता है, नतीजा ढेराें लाेगाें काे इस रास्ते से हाेकर गुजरना पड़ता है। लेकिन इसकी अब तक किसी भी अधिकारी द्वारा सुध नहीं ली गई है।

दुकानदारों के पास नहीं है डस्टबिन, सड़क पर फेंक रहे कचरा
वीरपुर कस्बे में एमएस रोड से लेकर मुख्य बाजार तक फैली दुकानों पर एक भी दुकानदार ने डस्टबिन नहीं रखा है। सुबह के समय झाड़ू लगने के बाद जब बाजार खुलता है तो एक बार फिर यहां गंदगी नजर आने लगती है। इसकी मुख्य वजह यह है कि दुकानदारों के द्वारा बाजार खोलने के बाद दुकानों की सफाई करने के बाद निकलने वाले कचरे को सड़क पर फेंक दिया जाता है। जाे कीचड़ अाैर गंदगी का मुख्य कारण है।

स्वच्छता परिसर भी गंदगी का ढेर
कस्बे में बनाया गया स्वच्छता परिसर शुरू ताे हाे गया है, लेकिन नियमित साफ सफाई न हाेने अाैर उसमें पानी की व्यवस्था न किए जाने की वजह से वह अभी से गंदगी के ढेर में बदल गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button