वेतन बढ़ाने की मांग: रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

[ad_1]

सीहोर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम रोजगार सहायक, सहायक सचिव संगठनों ने संगठन के अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा के नेतृत्व में विधायक सुदेश को ज्ञापन देने के लिए विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां रोजगार सहायकों ने विधायक को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया।

जिसमें बताया कि मप्र में ग्राम रोजगार सहायक पिछले 12 सालों से केंद्र व राजय शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं। महंगाई के इस दौर में 9 हजार रुपए में जीवन यापन करना संभव नहीं है। ज्ञापन में मांग की है कि रोजगार सहायक के वेतन में लगभग 5 सालों से वृद्धि नहीं हुई है। जिसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए किया जाए।

इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा 25 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री निवास पर की गई घोषणा, जिसमें रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के बदले निलंबन किया जाए। निलंबन अवधी में अन्य कर्मचारियों की भांति नियमानुसार निर्वाहन भत्ता दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा, जितेंद्र मेवाड़ा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button