MP आयुष्मान के BFS मॉडल को फर्स्ट प्राइज: NHA ने दिया पहला पुरुस्कार, अब देश के दूसरे राज्यों में होगा शुरु

[ad_1]
भोपाल7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आयुष्मान भारत निरामयम मप्र द्वारा चलाए गए बीएफएस मॉडल को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहला पुरुस्कार दिया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने मध्य प्रदेश को 2021-22 में हेल्थ सर्विस इनोवेशन के लिए आयुष्मान उत्कृष्ट पुरुस्कार से नवाजा है। मप्र की स्टेट हेल्थ एजेंसी (SHA) ने आयुष्मान योजना में बेनिफिशयरी फैसिलेटशन सिस्टम को शुरू किया है। इस मॉडल में मप्र के सरकारी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड धारियों का इलाज करने और उनके कार्ड बनाने से लेकर सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ को प्रोत्साहन राशि देने का काम किया गया। इस मॉडल को उत्कृष्टता पुरूस्कार मिला है। मध्य प्रदेश के बेनिफीशियरी फेसिलिटेशन मॉडल की तारीफ करते हुए स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दूसरे राज्यों को भी इसे लागू करने की सलाह दी है।

बेनिफीशियरी फेसिलिटेशन मॉडल के जरिए आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को लगातार स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश को आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार से नवाजा गया।
लाभार्थियों के इलाज पर डॉक्टरों को मिल रहा पुरस्कार
प्रदेश में योजना के तहत रोज 4000 से ज्यादा लाभार्थियों का निशुल्क उपचार किया जा रहा है। PMJAY फंड से सरकारी अस्पतालों को मजबूत किया जा रहा है। निरामयम प्रोत्साहन योजना के तहत आ रहे हर मरीज के उपचार के लिए डॉक्टरों को प्रोत्साहना राशि भी दी जा रही है। साथ ही रोगी कल्याण समिति में आने वाले पैसों की मदद से अस्पताल के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के लिए काम जारी है।
योजना की जानकारी के लिए बनाए गए कॉल सेंटर
स्वास्थ्य परिषद ने राज्य में योजना के लाभार्थियों के लिए 26 लाइन इनबाउंड और आउटबाउंड कॉल सेंटर बनाए हैं। इनके जरिए लोगों को योजना से जुड़ी जानकारी दी जाती है। साथ ही योजना का लाभ कब, कहां और कैसे उठाया जा सकता है, इसके बारे में भी बताया जाता है। वहीं अस्पतालों को इलाज के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य लाभ पैकेज 2.2 अपनाया गया है। इलाज के लिए आ रहे मरीजों के कम पैसे खर्च हों इसके लिए आयुष्मान लाभार्थियों को राज्य एम्बुलेंस की सेवा निशुल्क दी जा रही है।
Source link