Chhattisgarh

पीएससी भृत्य परीक्षा में छत्तीसगढ़ी प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

धमतरी, 26 सितंबर। भृत्य के रिक्त पदों को भरने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शहर व गांवों के 28 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियाें की लिखित परीक्षा ली। जिलेभर के 8475 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा मेंछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने रविवार को शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल, बालक शाला, गर्ल्स कालेज, डा शोभाराम देवांगन बालक शाला, नगर निगम स्कूल समेत शहर व गांवों के कुल 28 केन्द्रों में भृत्य पदों के लिए परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा ली। सुबह परीक्षा में शामिल होने एक घंटे पहले केन्द्रों तक पहुंचे। यहां रोल नंबर ढूंढने केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। इसके बाद प्रवेश पत्र देखने के बाद परीक्षार्थियाें को केन्द्रों में परीक्षा के लिए प्रवेश दिया गया। आयोजित लिखित परीक्षा के लिए धमतरी जिले के 10302 परीक्षार्थियों का पंजीयन किया गया था, जिसमें 8475 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 1827 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एक पाली में ही यह परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर पीएस एल्मा ने नोडल अधिकारी रहे। वहीं गठित की गई उड़नदस्ता टीम परीक्षा केन्द्रों में सतत निगरानी की।

इन प्रश्नों ने उलझाया

भृत्य के लिखित परीक्षा में छत्तीसगढ़ी शब्दों से जुड़े मुहावरा प्रश्न जैसे कानाफूसी का मतलब, इतवार के दिन तुंहर घर जाहौं, तैं तोर ताकत म ए काम ला करे हस को सही रूप में लिखे, खाने वाला के लिए छत्तीसगढ़ी शब्द, गांठ में बांधना के लिए छत्तीसगढ़ी में एक शब्द जैसे कई अन्य प्रश्नों में परीक्षार्थी उलझे रहे। शहर वाले परीक्षार्थी व अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले परीक्षार्थियों को यह बिल्कुल समझ में नहीं आया। जबकि ग्रामीण परीक्षार्थियों के लिए यह प्रश्न सरल हो गया। परीक्षा दिलाकर निकले मनोहर राम, परमेश्वर कुमार, शैलेन्द्र कुमार साहू, तामेश्वर साहू ने बताया कि प्रश्न सरल था, लेकिन छत्तीसगढ़ी शब्दों के प्रश्नों ने उलझाया। जबकि हिंदी, गणित, अंग्रेजी विषय के प्रश्न सरल थे।

स्नातक, स्नातकोत्तर व कई डिग्री वाले भी हुए शामिल

भृत्य पद के लिए आयोजित पीएसएसी की इस परीक्षा में स्नातक, स्नातकोत्तर समेत कई उंचे डिग्री वाले परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हुए। ऐसे परीक्षार्थियों का कहना है कि बेरोजगारी के इस दौर में पढ़ाई-लिखाई के बाद वे कोई भी नौकरी करने तैयार है, क्योंकि योग्यता के अनुसार नौकरी मिल पाना अब संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button