नशीली टेबलेट बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करने के आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुये पुलगांव थाना पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जिला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान ” विश्वास” के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना पर थाना पुलगांव द्वारा आरोपी कुलविंदर सिंह को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते हुये रसमडा भदौरिया पेट्रोल पम्प के पास पकड़ा गया। उसके कब्जे से अल्प्राजोलम टेबलेट leeford helth care ltd. कुल 360 नग एवं अल्प्राजोलम टेबलेट को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपी के पास से नशीली टेबलेट के साथ ही एक मोबाइल एवं एक ट्रेलर को जप्त किया गया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर है , जो रायपुर से सामान लेकर विभिन्न राज्यों में जाता है। इस बार ट्रेलर में सामान लेकर आंध्रप्रदेश गया था जहाँ पर उसने नशीली टेबलेट लेकर आ रहा था और उसे अन्य लोगों को बिक्री करता।
आरोपी से नशीली टेबलेट जप्त कर पुलगांव थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहांसे उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रकाश कांत , सउनि चंद्रशेखर सोनी , राज कुमार देशमुख , प्रधान आरक्षक मानसिंह गायकवाड़ , सूरज पांडे , आरक्षक हेमेन्द्र कुर्रे , डोमन साहू , हरिश्चंद सिन्हा एवं संजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी –
कुलविंदर सिंह थाना – टांटीबंध , जिला – रायपुर (छत्तीसगढ़)।




