इंदौर में भीषण आग, चार दुकानें और दो पीठे खाक: जीएनटी मार्केट में 50 टैंकर से बुझाई लपटें, देखें VIDEO

[ad_1]
इंदौर29 मिनट पहले
इंदौर के जीएनटी मार्केट में सोमवार अल सुबह जीएनटी मार्केट में भीषण अग्निकांड हो गया। यहां सूचना के बाद एसपी सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में करीब सात घंटे मशक्कत करना पड़ा। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है। बताया जाता है कि आग से यहां चार दुकानें और दो पीठे पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक उन्हें सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे सूचना मिली थी कि जीएनटी मार्केट में एक पीठे में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। इसके बाद यहां तीन स्टेशनों से पांच गाड़ी रवाना की गई। बताया जाता है कि यहां पीठे में लकड़ी की बल्लियों के साथ बड़े पाट रखे हुए थे। आगे की दुकानों में खिड़की दरवाजे बनाने का काम किया जाता है। दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। मार्केट में पीठे और दुकानें बादल सिंह, सुरेश शर्मा और अशोक साहू के बताए जा रहे हैं।

50 टैंकर पानी से बुझाई आग
एसपी आर निगवाल खुद सुबह आग की सूचना पर मार्केट पहुंचे थे। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक सुबह चार बजे के लगभग लगी आग पर करीब 11 बजे काबू किया गया। जिसमें अभी भी मलबे में से धुआं निकल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक आग को बुझाने में करीब 50 टैंकर के लगभग पानी डाला जा चुके है।

Source link