उल्टी-दस्त से दो महिलाओं की हुई मौत, 20 से अधिक बीमार
दंतेवाड़ा, 16 सितंबर। जिले के ग्राम पंचायत बड़ेगुडरा के कवासी पारा में दो महिला लख्मी और वेल्ली की उल्टी-दस्त से मौत हो गई। वहीं गांव में 20 से अधिक लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं, जिनका इलाज जारी है। एक साथ गांव में उल्टी दस्त के इतने प्रकरण से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया है। जिला अस्पताल से भी स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पहुंची है। गांव के कवासी पारा में उल्टी-दस्त से एक साथ एक ही दिन में दो महिलाओं की मौत और 20 से अधिक लोग कैसे पीड़ित हो गए इस बात का पता लगाने में स्वास्थ्य अमला लगा हुआ है।
यह भी पढ़े :-भगवान चित्रगुप्त पर अश्लील फिल्म प्रदर्शन पर एक्टर अजय देवगन पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग-सिन्हा
प्राप्त जानकारी के अनुसार कवासी पारा के दो महिला की उल्टी-दस्त से मौत होने तथा गांव में 20 से अधिक लोगों के उल्टी दस्त की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार की सुबह बड़े गुडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम कवासी पारा पहुंचकर शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही पीड़ित लोगों का इलाज घरों में भी कर रही है। वहीं गंभीर मरीजों में वेल्ली, देवे, हडमें, देवा, चूल्हे, हिंगा को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि कोशा, देवा, धनी को कुआकोंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
सीएचएमओ आरएल. गंगेस ने बताया कि गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। अभी तक 10 लोगों को रेफर किया गया है, संभावना जताई जा रही है कि दूषित पानी पीने से या फिर दूषित खाने से कवासी पारा में लोग उल्टी दस्त का शिकार हुए होंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस के साथ गांव में तैनात है।