समय की बचत के साथ सुरक्षा भी: हाइवे के रातापानी वाले हिस्से में रोड का काम शुरू, 12.3 किमी की दूरी 10 मिनट में होगी पूरी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Road Work Started In Ratapani Part Of Highway, 12.3 Km Distance Will Be Completed In 10 Minutes
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बिनेका से मिडघाट तक बनना है फोरलेन
- 12.3 किलोमीटर में अभी 7 मीटर चौड़ी है सड़क, अब यह 18 मीटर चौड़ी होगी
- फोरलेन के साथ टर्निंग वाली सड़क को सीधा किया जा रहा है, ताकि सुरक्षित हो सफर
औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे के रातापानी अभयारण्य वाले हिस्से में बिनेका से मिडघाट तक फोरलेन रोड निर्माण का काम शुरू हो गया है। इस सड़क के बन जाने से भोपाल से नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जाने का रास्ता और आसान हो जाएगा। अभयारण्य के हिस्से में 12.3 किमी में अभी 7 मीटर चौड़ी रोड है। इस हिस्से में वाहन गुजरने में लगभग आधा घंटा का समय लगता है। सड़क के 18 मीटर चौड़ा हो जाने पर यह दूरी लगभग दस मिनट में पूरी हो जाएगी। इससे भी बड़ी बात यह कि सफर सुरक्षित हो जाएगा।
एक तो इस हिस्से में सड़क की चौड़ाई कम होने और टर्निंग होने से आमने-सामने की भिड़ंत हो जाती है और दूसरा वन्यप्राणियों का भी खतरा रहता है। टर्निंग को खत्म करके सड़क को सीधा किया जा रहा है। अभयारण्य के भीतर नेशनल हाईवे के इस हिस्से के निर्माण के लिए अनुमति नहीं मिलने से लंबे समय से यह काम अटका हुआ था।
डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगी सड़क
अभी यहां पेड़ों की कटाई शुरू हुई है। बताया जाता है कि लगभग 4000 पेड़ काटे जाएंगे। 15 से 20 दिन के भीतर सड़क निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू हो जाएगा। इस काम को पूरा करने के लिए डेढ़ साल का समय रखा गया है। घने जंगल में 2 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इस हिस्से में वाहन ऊपर से गुजरेंगे। एक फ्लाईओवर बरखेड़ा से आगे से शाहगंज जोड़ के आगे तक 1.226 किमी लंबा होगा और दूसरा अभयारण्य क्षेत्र में 420 मीटर का होगा। शाहगंज और जैत का रास्ता फोरलेन से जोड़ने के लिए अंडरपास बनाए जाएंगे।
Source link