धोखाधड़ी का मामला: महिला से क्रेडिट कार्ड का ओटीपी लेकर हैकर ने 2.20 लाख की खरीदी कर डाली

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Hacker Made A Purchase Of 2.20 Lakhs By Taking The OTP Of The Credit Card From The Woman.

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल की एक महिला कर्मचारी के पास कॉल आया कि आपका क्रेडिट कार्ड अपडेट करना है ओटीपी नंबर दे दो, नहीं तो हर महीने 1500 रुपए चार्ज लगेगा। चार्ज लगने की बात सुनकर महिला ने ओटीपी नंबर दे दिया। इस तरह हैकर्स ने एक के बाद एक तीन बार ओटीपी नंबर मांगकर महिला के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 20 हजार रुपए का सामान खरीद लिया। आखिर महिला को अपने जीपीएफ और म्यूचुअल फंड में लगाया रुपया निकालकर रुपया भरना पड़ा। मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाने ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी जवाहर नगर निवासी जया चौहान (46) का सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक की कलेक्टोरेट शाखा में है। इस खाते से जुड़ा क्रेडिट कार्ड भी है। उनके पास कॉल आया कि क्रेडिट कार्ड अपडेट करना है ओटीपी नंबर दे दो। ओटीपी नंबर नहीं दिया तो हर महीने 1500 रुपए चार्ज लगेगा, इसलिए आपके नंबर पर जो ओटीपी आ रहा है वह दे दो। चार्ज लगने की बात सुनकर ओटीपी नंबर दे दिया। ओटीपी देते ही मेरे खाते से 81 हजार 240 रुपए कट गए। रुपए कटने के मैसेज मेरे पास आया तो मैंने ध्यान नहीं दिया क्योंकि मेरे खाते में 2 हजार रुपए ही थे।

कॉल करने वाले ने ओटीपी सही नहीं आया कहते हुए तीन बार और मुझसे ओटीपी नंबर मांगे और मेरे खाते से 50773, 71 हजार 85 रुपए, 9999 रुपए और 7000 रुपए कट गए। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि मेरे खाते में तो 2 हजार रुपए ही थे लेकिन क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 20 हजार रुपए की खरीदी हुई और अब यह रुपया मुझे भरना होगा। मैं बैंक से लेकर पुलिस तक गई लेकिन आखिर मुझे यह रुपया जीपीएफ से निकालकर और म्यूचुअल फंड में लगाया रुपया निकालकर भरना पड़ा।

दो अलग नंबर से मांगे ओटीपी, महिला ने नहीं दिए
महिला ने बताया 2 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के बाद हैकर ने मुझे दो बार और अलग-अलग नंबर से कॉल किया और ओटीपी मांगने का प्रयास किया लेकिन मैंने नहीं दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button