Chhattisgarh

Chhattisgarhi Kavi Sammelan : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में आयोजित हुआ ‘छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन’, जिले के साथ ही बिलासपुर जिले से पहुंचे 8 कवि, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

जांजगीर-चाम्पा, 08 मई. बहेराडीह स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में ‘छत्तीसगढ़ी कवि सम्म्मेलन’ का आयोजन किया गया. देश के पहले किसान स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जिले के अलावा बिलासपुर जिले के 8 कवियों ने सहभागिता निभाई और छत्तीसगढ़िया अंदाज में कविता पाठ किया, वहीं हास्य व्यंग्य के कवियों ने खूब हंसाया. छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन में बिलासपुर जिले के कोटा से सोमप्रभा ‘नूर’, रतनपुर से बालमुकुंद श्रीवास, सीपत से शरद यादव और जांजगीर-चाम्पा जिले के अनुभव तिवारी, कौशल दास महंत, अरुण तिवारी, हेमंत शामिल हुए.

आपको बता दें, बहेराडीह के किसान स्कूल में पिछले साल भी छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था. छत्तीसगढ़ी भाषा को आगे बढ़ाने की मंशा से इस साल भी यह आयोजन किया गया, जहां छत्तीसगढ़ी कवि के साथ ही श्रोताओं में भी काफी उत्साह दिखा. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू को तृतीय पुण्यतिथि पर नमन किया गया.

इस मौके पर समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन, जिला ब्यापार उद्योग केंद्र के डीआरपी संतोष कुमार शुक्ला, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, जिला पंचायत की सदस्य उमा राजेंद्र राठौर, बलौदा जनपद की उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव, पीआरपी गायत्री विश्वकर्मा, एफएलसीआरपी पुष्पा साहू, उपसरपंच चन्दा श्रवण कश्यप, रामाधार देवांगन, कृष्ण कुमार कौशिक, राजाराम यादव, अभिषेक पाल, श्रीया अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button