National

PM MODI : दीपावली के मौके पर PM Modi का युवाओं को तोहफा, 75 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली। दीपोत्सव यानी दीपावली के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को तोहफा देने जा रहे हैं। वह देशभर के 75 हजार युवाओं को नौकरियां देंगे। दरअसल, पीएम 22 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के युवाओं से जुड़ेंगे और 75 हजार युवाओं को जॉब सर्टिफिकेट सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग-अलग शहरों से केंद्रीय मंत्री भी जुड़ेंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा से, मनसुख मांडविया गुजरात से, अनुराग ठाकुर चंडीगढ से, पीयूष गोयल महाराष्ट्र से जुड़ेंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री भी अलग अलग शहरों से जुड़ेंगे। सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र से कार्यक्रम में जुड़ेगें।

दरअसल, इस साल जून में सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा के बाद पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार अगले डेढ़ साल में यानी 2023 दिसंबर तक 10 लाख नौकरियां देगी। पीएम मोदी के ऐलान के बाद इस दिशा में मिशन मोड में काम शुरू हो गया था। अब उसी सिलसिले मे पीएम 75,000 युवाओं को रोजगार का नियुक्ति पत्र देंगे। गौरतलब है कि बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां अक्सर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करती रही हैं।

इस त्योहारी सीजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद व्यस्त रहने वाले हैं। पीएम मोदी गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लगातार दौरे करेंगे। प्रधानमंत्री के इन दौरों में रक्षा से लेकर कूटनीति तक और शिक्षा से पर्यावरण तक, कई क्षेत्र शामिल होंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी के इन दौरों में आध्यात्मिक विरासत से खेल तक, सड़कों से लेकर रोपवे तक, मंदिर के जीर्णोद्धार से लेकर पर्यटन तक, लाइट हाउस से LiFE तक और बुनियादी ढांचे से लेकर उद्योगों तक के क्षेत्र शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button