खरी फाटक ओवर ब्रिज की थर्ड लेग का काम बंद: विवाद के बाद ठेकेदार ने बटोरा सामान; मजदूरों के साथ कुछ लोगों ने की थी मारपीट

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में खरी फाटक ओवर ब्रिज की तीसरी लेग का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां तीसरी लेग के निर्माण का पहले ही लोगो ने काफी विरोध किया था की तीसरी लेग न बनाई जाए। भाजपा और कांग्रेसी नेताओं ने अपने राजनीतिक रसूख के चलते तीसरी लेकर निर्माण काम खटाई में पड़ गई थी जिसकी वजह से काफी समय तक निर्माण कार्य नहीं हुआ। जैसे तैसे थर्ड लेग का काम शुरू हुआ था। पहले ब्रिज निर्माण में जो मापदंड तय किए गए थे फिर उनमें फेर बदल किया गया था। थर्ड लेग का काम 2022 में पूरा होना था लेकिन अभी वो पूरा होता नही दिख रहा है।
दरअसल सोमवार की देर रात को कुछ लोगो का निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों के साथ विवाद हो गया। जिसमें युवकों ने मजदूर के साथ मारपीट कर दी थी और सामान में तोड़फोड़ की थी। ठेकेदार के आदमियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और निर्माण कार्य कर रहे लोग अपना अपना सामान बटोर कर ले जाने लगे। मजदूर राकेश का कहना था की रात में निर्माणाधीन सड़क पर से से निकलने की मना करने पर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी और मशीनों में तोड़फोड़ कर दी थी। अब इसे में कैसे काम करेंगे इसलिए काम बंद कर दिया और मशीनें ले जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर आज ब्रिज के निर्माण में लगे ठेकेदार के आदमियों ने युवकों के घर पहुंच कर उसके पिता के साथ मारपीट कर दी थी। रामचंद्र सिलवट का कहना था ब्रिज के काम में लगे इंजीनियर और मजदूरों ने मारपीट कर दी। जिसके बाद युवक के परिजन शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे। हालांकि बाद में ठेकेदार के आदमियों और युवकों के परिजनों के बीच समझौता हो गया दोनों में से किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई।
ब्रिज निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार के मैनेजर ने कैमरे के सामने बात करने से इंकार कर दिया लेकिन उन्होंने बताया कि ब्रिज का काम करने में बड़ी परेशानी आ रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से कई बार बोला लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया वही मंडी के यातायात के कारण काम अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा था, अभी जैसे तैसे काम कर रहे थे। निर्माण कार्य के दौरान विवाद होते रहते हैं लेकिन अब हद हो गई अब मजदूरों के साथ मारपीट होने लगी तो कैसे काम कर पाएंगे इसलिए हमने काम बंद कर दिया है।
ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि आज विवाद हो गया था, विवाद के बाद ठेकेदार ने काम रोका है इसकी जानकारी नहीं है। जहां तक ब्रिज का काम है वह मार्च 2023 तक ब्रिज का काम पूरा होना है। लेकिन जिस गति से ब्रिज का काम चल रहा है उससे लगता है कि तीसरी लेग बनने में अभी और समय लगेगा।
Source link