सागर पुलिस ने पकड़े लूट के तीन आरोपी: लूट में छीना मोबाइल मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रख दिया था गिरवी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Mobile Stolen In The Robbery Was Mortgaged On The Pretext Of Deteriorating Health Of The Mother
सागर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोपालगंज पुलिस की गिरफ्त में लूट के तीन आरोपी।
सागर की गोपालगंज थाना पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में गए मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार 28 सितंबर को फरियादी रूपसिंह जाटव निवासी मनोरमा कालोनी ने थाने में मोबाइल लूट की शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि दो बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर भागे है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
जांच के दौरान साइबर सेल की टीम ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने तिली घटिया मोहल्ला निवासी अभिषेक चौरसिया उम्र 19 साल को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से लूट में गया मोबाइल बरामद किया गया। थाने लाकर पूछताछ की तो अभिषेक ने बताया कि उक्त मोबाइल उसने करन चौरसिया निवासी पुरव्याऊ टौरी से 3000 रुपए में अपने पास गिरवी रखा है। बयानों के आधार पर पुलिस करन चौरसिया को गिरफ्तार कर थाने लाई। पूछताछ उसने बताया कि सौरभ रैकवार निवासी बाहुवली कालोनी और देवू उर्फ देव सेन निवासी जैन मंगोड़ी वाले के पास के साथ मिलकर फरियादी रूपसिंह से मोबाइल छीना था।
गोपालगंज थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि लूटा गया मोबाइल आरोपियों ने तिली गांव के अभिषेक चौरसिया के पास मां की तबीयत खराब होने की झूठी बात कहकर पैसों की आवश्यकता बताकर 3000 रुपए में गिरवी रखा था। तीनों आरोपियों ने एक-एक हजार रुपए आपस में बांट लिए थे। वारदात में उपयोग की गई बाइक बरामद कर ली है। शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
Source link