विद्युत पोल पर झुलसा लाइनमैन: चौरई के सांख में हुई दर्दनाक घटना, बिजली सुधारते वक्त लाइनमैन को लगा करंट मौके पर तोड़ा दम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Traumatic Incident In Chaurai’s Sankh, While Improving Electricity, The Lineman Felt The Current, Died On The Spot
छिंदवाड़ा29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सांख में विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहे एक लाइनमैन को अचानक करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल वाक्या शनिवार का है शनिवार को इस क्षेत्र में लाइन फाल्ट हो गई थी जिसके चलते सांख एमपीईबी कार्यालय में पदस्थ चंदूलाल बिसेन परमिट लेकर यहां लगे जंपर सर्किट में बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए पोल पर चढ़ा था, उसके साथ ही कर्मचारियों की माने तो वह 11 केवी लाइन ठीक कर रहा था जो बंद थी।
लेकिन यहां 33 केवी का रिटर्न करंट आ गया जिससे वह बिजली तार में बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में अन्य ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस के साथ कड़ी मशक्कत के बाद लाइनमैन के शव को विद्युत पोल से नीचे उतारा। सारे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है। फिलहाल मृतक लाइनमैन का पोस्टमार्टम जारी है, वहीं परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने की जांच की मांग
गौरतलब हो कि मृतक कटंगी बालाघाट के रहने वाले हैं तथा उनके रिटायरमेंट के काफी कम दिन बचे थे ऐसे में ऐन वक्त पर उनके साथ घटित हुई इस घटना को लेकर परिजनों ने जांच की मांग की है।
उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से भी लाइन सुधार रहे हैं अचानक ऐसा हादसा उनके साथ घटित कैसे हो गया फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
Source link




