सोठिया में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: कचरा डंप करने की किया विरोध, नपा के वाहनों को रोका

[ad_1]

विदिशाएक मिनट पहले

विदिशा के सोठिया में ग्रामीणो ने गांव के मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने पंचायत के अंतर्गत विदिशा शहर का कचरा डंप करने का विरोध करते हुए चक्काजाम कर दिया। विदिशा नगर पालिका के द्वारा शहर में से कचरा इक्कठा करके वाहनों से कचरा सोठिया पंचायत के अंतर्गत टीचिंग ग्राउंड पर डंप करती है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। टिचिंग ग्राउंड जाने के लिए कचरा वाहन सौठिया गांव के मुख्य रास्ते से होकर गुज़रते है। जिससे ओवर लोड वाहनों से कचरा गिरता है जिसके चलते नाराज ग्रामीणो ने नगरपालिका के कचरा वाहनों को रोक दिया और चक्काजाम कर दिया।

उनका कहना था कि कचडे की बजह से कई तरह की बीमारी गांव में फैल रही है। मवेशी और बच्चे बीमार हो रहे है। यहां तक की मवेशियों की मौत भी हो रही है। उन्होंने पंचायत में कचरा डंप नहीं करने की मांग की। सरपंच अमन यादव ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि एक महिने के अंदर वहा पर खाद की फैक्ट्री का प्लांट वहा पर लगाया जायेगा और टीचिंग ग्राउंड के चारो तरफ तार फैंसिग कराई जायेगी जिससे कचरा यहां वहा न बिखरे इसके उचित प्रबंधन किए जाएंगे। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button